मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय देहरादून में सीएम पुष्कर धामी ने सुनी आमजन की जन समस्यायें

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखंड)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों तथा विभिन्न संगठनों आदि से जुड़े लोगों से भेंट कर उनकी समस्यायें सुनी। मुख्यमंत्री ने सभी की समस्याओं से अवगत होते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत बनबसा कार्यालय प्रांगण में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया विश्वकर्मा दिवस,पूजा अर्चना कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता की ली गई शपथ,स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान का भी हुआ शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि जन समस्याओं का समाधान अधिकारियों की जिम्मेदारी भी है। जनपद स्तर पर स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान हो इसके लिये जिलाधिकारियों को प्रतिमाह अपने-अपने जनपदों के दूरस्थ क्षेत्रों में बहुउद्देशीय शिविरों के आयोजन की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने एवं बीडीसी की बैठकों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं ।साथ ही सभी अधिकारियों को सोमवार को जनता से मिलने का समय निर्धारित कर अनिवार्य रूप से जन समस्याओं के निराकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 खेतलसंडा खाम इलाके में नशे के बढ़ते कारोबार से फूटा आमजन का गुस्सा,तहसील परिसर में कच्ची शराब,स्मैक के अवैध धंधे के खिलाफ वार्ड वासियों का जोरदार प्रदर्शन,एसडीएम ने नशे के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का दिया आश्वाशन

आम जनता को अपनी समस्याओं के समाधान के लिये अनावश्यक रूप से देहरादून न आना पड़े इसके लिये जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि जनपदों की समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर हो जाय।

यह भी पढ़ें 👉  आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए विशेष अभियान में भारी मात्रा में कच्ची शराब की बरामद,अवैध कच्ची शराब निर्माण की भट्टियों को भी किया ध्वस्त,सहायक आबकारी आयुक्त प्रतिमन कन्याल के नेतृत्व में चला अभियान
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles