खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत खटीमा में जहां 1 अक्टूबर से खटीमा तहसील प्रशासन द्वारा मिट्टी खनन की परमिशन दी जाने लगी थी।वही खनन परमिशन की आड़ में खटीमा के 17 मील पुलिस चौकी क्षेत्र के मेहरबान नगर देवाह नदी के किनारे अवैध खनन के मामले में प्रशासन द्वारा की गई जांच पर अब कांग्रेस पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं।
तहसील खटीमा में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने आज एसडीएम निर्मला बिष्ट से मिलकर प्रशासन द्वारा नियुक्त जांच टीम द्वारा की जा रही अवैध खनन की जांच पर सवाल खड़े किए हैं। खटीमा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर का आरोप है कि प्रशासन की जो टीम अवैध खनन की जांच करने को नियुक्ति गई थी उसने मात्र मिट्टी खनन की परमिशन वाले क्षेत्र की ही जांच की है जबकि जिस क्षेत्र में उसके बगल में अवैध खनन हुआ है उस क्षेत्र की प्रशासन की टीम द्वारा जांच नहीं की जा रही है। इसलिए कांग्रेस की प्रशासन से मांग है कि इस पूरे अवैध खनन मामले पर प्रशासन द्वारा विस्तृत जांच की जाए साथ ही जो भी सफेदपोश इस अवैध खनन के धंधे में लिप्त हैं उनके दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।
जबकि खटीमा एसडीएम निर्मला बिष्ट का पूरे प्रकरण पर कहना है कि खटीमा में 1 अक्टूबर से प्रशासन द्वारा मिट्टी खनन की परमिशन दी जा रही है वहीं कई इलाकों में बिना परमिशन के मिट्टी खनन की शिकायते प्रशासन को मिली थी जिस पर प्रशासन द्वारा टीम नियुक्त कर अवैध खनन की जांच की जा रही है साथ ही उन्होंने पुलिस टीम को भी निर्देशित कर दिया है कि जिस स्थान पर भी अवैध खनन पाया जाए उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए।
वही गौरतलब है कि खटीमा के 17मिल पुलिस चौकी क्षेत्र के देवाह नदी के किनारे मिट्टी खनन परमिशन की आड़ में जहां खनन माफियाओं द्वारा जमकर नदी की जमीन का सीना चीरा गया था। वही अवैध खनन की शिकायतों पर प्रशासन ने इस पूरे मामले पर जांच टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए थे। लेकिन अब कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर ने प्रशासन द्वारा की गई अवैध खनन की जांच पर सवाल खड़ा करते हुए उनकी जांच को सही नहीं बताया है। कांग्रेस ने साथ ही दोबारा से इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच करने की मांग की है।
इस मौके पर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष रवीश भटनागर,किसान नेता महेंद्र ठाकुर,एडवोकेट भरत पांडे,राशिद अंसारी,मोहसिन बेग,रमेश रौतेला,पंकज टम्टा आदि मौजूद रहे।