राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा के शिक्षक निर्मल कुमार न्योलिया को मिला राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (नासी) का विशिष्ट शिक्षक सम्मान,मुख्यमंत्री धामी के कर कमलों से देहरादून में मिला सम्मान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखंड) -सीमांत खटीमा के राजीव नवोदय विद्यालय खटीमा के शिक्षक निर्मल कुमार न्योलिया ने खटीमा को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। शिक्षक निर्मल कुमार न्योलिया को राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (नासी) के विशिष्ट शिक्षक सम्मान से नवाजा गया है।
शिक्षक निर्मल जी को 22 जून 2022 को 15वी व 16वीं उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कांग्रेस के उद्घाटन सत्र में ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय देहरादून में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सौजन्या, महानिदेशक यूकॉस्ट डॉ राजेंद्र डोभाल, आईएचबीटी पालमपुर के निदेशक डॉ संजय कुमार, ग्राफ़िक इरा के चेयरमैन द्वारा देशभर से आमंत्रित वैज्ञानिको व प्रतिभागी शोध कर्ताओं की उपस्थिति में यह सम्मान दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: मायावती आश्रम के 125 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के साक्षी बनेंगे उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह

यह सम्मान विज्ञान शिक्षा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कर कमलों द्वारा शिक्षक निर्मल
न्योलिया को दिया गया। नासी के द्वारा कार्य की सराहना करते हुए कहा गया कि उनके द्वारा माध्यमिक शिक्षा में शोध को बढ़ावा देने, बच्चों के बीच विज्ञान को रुचि पूर्ण बनाने, अनुभव आधारित बाल विज्ञान गतिविधियां, परियोजना कार्य, समाज में किसी समस्या के समाधान हेतु नवाचारी विचार, मॉडलिंग एवं विज्ञान शिक्षा में साहित्य के इस्तेमाल को लेकर विशेष योगदान रहा है।

यूसीबी के मनिंदर मोहन शर्मा, डायनेस्टी स्कूल की प्रधानाचार्या अंजू भट्ट,
जिला विज्ञान समिति के सदस्यों नरेंद्र सिंह, श्री चतुर्वेदी, जगदीश राय, माधवेन्द्र सारस्वत, नवोदय के प्राचार्य प्रमोद पाण्डे द्वारा इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की गई।साथ ही सीमांत खटीमा के विभिन्न संगठनों व शिक्षा जगत से जुड़े लोगो ने शिक्षक निर्मल कुमार न्योलिया को उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं दी है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा शारदा बैराज चौकी पुलिस टीम ने बॉर्डर पर 01 लाख रुपए के इलेक्ट्रिक सामग्री सहित दो महिलाओं को पकड़ा,अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम विभाग के किया सपुर्द

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles