अंकिता के परिजनो ने शव का अंतिम संस्कार करने से किया इंकार,शासन प्रशासन अंतिम संस्कार हेतु परिजनो को मनाने में जुटा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी मीडिया से वार्ता करते हुए

श्रीनगर(उत्तराखंड)- पौड़ी के श्रीनगर में अंकिता भंडारी के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है। श्रीनगर गढ़वाल के आईटीआई घाट में दूर दराज से लोगों के पहुंचना का सिलसिला तेज हो गया है। हत्याकांड के विरोध में श्रीनगर व्यापार सभा ने बाजार बंद रखा है। शहर में माहौल गमगीन है। घाट पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। वहीं, दूसरी तरफ अंकिता के परिजनों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने वर्चुअल माध्यम से कर्णप्रयाग (चमोली) में आयोजित बैशाखी धार्मिक पर्यटन, सांस्कृतिक एवं विकास मेला-2025 को किया संबोधित

फिलहाल शासन.प्रशासन परिजनों को मनाने में जुटा हुआ है।अंकिता भंडारी के परिजनों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। परिजनों का कहना सरकार द्वारा साक्ष्य मिटाने के लिए रिजॉर्ट में तोड़ा गया। परिजनों ने अंकिता के पोस्टमार्टम पर भी सवाल उठाए हैं। परिजनों ने अंकिता का फिर से पोस्टमार्टम करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  जिला कराटे प्रतियोगिता में डायनेस्टी के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण व एक रजत पदक जीत क्षेत्र का नाम किया रोशन,जिला कराटे एसोसिएशन चंपावत के तत्वाधान आयोजित प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

शासन-प्रशासन अंकिता भंडारी के परिजनों को मनाने में जुटा है। क्यों कि परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है। अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी का कहना है कि सरकार ने आधी रात बुलडोजर चलाकर सबूतों के साथ छेड़छाड़ की है। अंकिता का अंतिम संस्कार तभी होगा, जब फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलेगी। फिलहाल जो पीएम रिपोर्ट आई है, उससे मैं संतुष्ट नहीं हूं। अंकिता का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए दोषियों को फांसी की सजा दी जाए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने वर्चुअल माध्यम से कर्णप्रयाग (चमोली) में आयोजित बैशाखी धार्मिक पर्यटन, सांस्कृतिक एवं विकास मेला-2025 को किया संबोधित
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles