चंपावत उपचुनाव में धामी की दहाड़,कांग्रेस को मारा धोबी पछाड़,55025मतों की विराट जीत,देखे पूरे आंकड़े बुथ वार

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
सीएम धामी की जीत की घोषणा करते निर्वाचन अधिकारी हिमांशु कफलटिया

चम्पावत(उत्तराखंड) चम्पावत उपचुनाव मे शुक्रवार को हुई मतगणना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 55025 मतों से प्रचण्ड जीत हासिल की है।चम्पावत की जनता ने भाजपा के युवा नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना विधायक चुना है।साथ ही कांग्रेस की चम्पावत विधानसभा में शर्मनाक हार हुई है।

Advertisement
Advertisement

देखे चम्पावत विधानसभा के बूथ वार आंकड़े

शुक्रवार को चम्पावत के गौरल चौड़ मैदान से लगे वन पंचायत सभागार में हुई उपचुनाव की सम्पन्न हुई मतगणना में कुल13 राउण्ड की मतगणना हुई। पहले राउण्ड से ही सीएम धामी ने कांग्रेस से बढ़त बना ली थी और यह बढ़त प्रत्येक राउण्ड में बढ़ती ही चली गयी।और अंत मे भारी मतों से जीत हासिल कर चम्पावत उपचुनाव में भाजपा के धामी ने कांग्रेस प्रत्यासी निर्मला गहतोड़ी के खिलाफ जीत का परचम लहराया दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार के एक साल कार्यक्रम पूरे होने पर एक साल नई मिसाल कार्यक्रम आयोजित,हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

उपचुनाव की मतगणना में भाजपा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कुल 58258 मत मिले।वही काँग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 3233,सपा के मंनोज भट्ट को 409 निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गतकोटी 399 मत हासिल कर चौथे स्थान पर रहे वही 372 ऐसे मतदाता थे कि जिन्हें इन में से किसी भी पार्टियों के प्रत्याशियों को मत देना उचित नही समझा और उन्होंने नोटा बटन का प्रयोग किया।कांग्रेस सहित सभी प्रत्यासियो की इस उपचुनाव में जमानत जप्त हो गई।वही चम्पावत विधानसभा उपचुनाव में इस बार कुल 61595 वोटरों ने अपने वोट का प्रयोग किया।

बता दे कि उत्तराखण्ड में हुए विधानसभा आम चुनाव में पुष्कर सिंह धामी अपने गृह क्षेत्र उधमसिंह नगर की खटीमा सीट से काँग्रेस प्रत्याशी से चुनाव हार गये थे।भाजपा की पूर्व सरकार में चंद माह के लिए मुख्यमंत्री रहे पुष्कर सिंह धामी की कार्य प्रणाली को खूब सराहा गया था,और भाजपा के आला कमान ने धामी के चुनाव हारने के बाद फिर से मुख्यमंत्री के रूप में धामी पर भरोसा जताया था,और भाजपा के चम्पावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ दी थी ।जिस पर सीएम ने चम्पावत 55 विधानसभा से उपचुनाव लड़ा।साथ ही विराट जीत दर्ज की है।चम्पावत उपचुनाव में सीएम की जीत उत्तराखण्ड उपचुनाव की सबसे विराट जीत है।इससे पहले सितारगंज उप चुनाव में 2012 में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने 39 हजार कुछ मतों से सबसे बड़ी जीत हासिल की थी।जिस जीत के आंकड़े को धामी ने चम्पावत में आखिरकार तोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्णागिरी मेला क्षेत्र एक बार फिर हुआ सड़क हादसा, पूर्णागिरी मार्ग में चिलियागोल के नजदीक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की हुई दर्दनाक मौत,पिछले दो दिनों में सड़क दुर्घटना में 6ने गंवाई अपनी जान

चम्पावत उप चुनाव के निर्वाचन अधिकारी हिमांशु कफलटिया ने उपचुनाव में पुष्कर सिंह धामी की जीत की घोषणा करते हुए जानकारी दी कि काँग्रेस पार्टी की निर्मला गहतोड़ी को सीएम धामी ने कुल 55 हज़ार 25 वोटो से हरा कर जीत हासिल की है।यह आँकड़ा ईवीम के अलावा पोस्टल बैलेट को काउंट करने के बाद निकल कर सामने आया है।सीएम पुष्कर सिंह धामी की इस जीत से भाजपा कार्यकर्ता और खुशी की लहर है।और पूरे इलाके में जीत का जश्न मनाया जा रहा है।वही सीएम धामी ने भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट से चम्पावत की जनता को इस विराट जीत पर शुभकामनाएं दे आभार जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर रेंजर्स ग्राउण्ड में आयोजित किया गया मुख्य कार्यक्रम,मुख्यमंत्री ने किया ‘‘एक साल नई मिसाल’’ विकास पुस्तिका का विमोचन किया
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *