चंपावत उपचुनाव में धामी की दहाड़,कांग्रेस को मारा धोबी पछाड़,55025मतों की विराट जीत,देखे पूरे आंकड़े बुथ वार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
सीएम धामी की जीत की घोषणा करते निर्वाचन अधिकारी हिमांशु कफलटिया

चम्पावत(उत्तराखंड) चम्पावत उपचुनाव मे शुक्रवार को हुई मतगणना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 55025 मतों से प्रचण्ड जीत हासिल की है।चम्पावत की जनता ने भाजपा के युवा नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना विधायक चुना है।साथ ही कांग्रेस की चम्पावत विधानसभा में शर्मनाक हार हुई है।

देखे चम्पावत विधानसभा के बूथ वार आंकड़े

शुक्रवार को चम्पावत के गौरल चौड़ मैदान से लगे वन पंचायत सभागार में हुई उपचुनाव की सम्पन्न हुई मतगणना में कुल13 राउण्ड की मतगणना हुई। पहले राउण्ड से ही सीएम धामी ने कांग्रेस से बढ़त बना ली थी और यह बढ़त प्रत्येक राउण्ड में बढ़ती ही चली गयी।और अंत मे भारी मतों से जीत हासिल कर चम्पावत उपचुनाव में भाजपा के धामी ने कांग्रेस प्रत्यासी निर्मला गहतोड़ी के खिलाफ जीत का परचम लहराया दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत जिले में ऐसा भी गांव है जहां लोग रहते तो चम्पावत में ,वोट देते हैं अल्मोड़ा जिले में,आप भी जाने किस गांव के है वो मतदाता

उपचुनाव की मतगणना में भाजपा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कुल 58258 मत मिले।वही काँग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 3233,सपा के मंनोज भट्ट को 409 निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गतकोटी 399 मत हासिल कर चौथे स्थान पर रहे वही 372 ऐसे मतदाता थे कि जिन्हें इन में से किसी भी पार्टियों के प्रत्याशियों को मत देना उचित नही समझा और उन्होंने नोटा बटन का प्रयोग किया।कांग्रेस सहित सभी प्रत्यासियो की इस उपचुनाव में जमानत जप्त हो गई।वही चम्पावत विधानसभा उपचुनाव में इस बार कुल 61595 वोटरों ने अपने वोट का प्रयोग किया।

बता दे कि उत्तराखण्ड में हुए विधानसभा आम चुनाव में पुष्कर सिंह धामी अपने गृह क्षेत्र उधमसिंह नगर की खटीमा सीट से काँग्रेस प्रत्याशी से चुनाव हार गये थे।भाजपा की पूर्व सरकार में चंद माह के लिए मुख्यमंत्री रहे पुष्कर सिंह धामी की कार्य प्रणाली को खूब सराहा गया था,और भाजपा के आला कमान ने धामी के चुनाव हारने के बाद फिर से मुख्यमंत्री के रूप में धामी पर भरोसा जताया था,और भाजपा के चम्पावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ दी थी ।जिस पर सीएम ने चम्पावत 55 विधानसभा से उपचुनाव लड़ा।साथ ही विराट जीत दर्ज की है।चम्पावत उपचुनाव में सीएम की जीत उत्तराखण्ड उपचुनाव की सबसे विराट जीत है।इससे पहले सितारगंज उप चुनाव में 2012 में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने 39 हजार कुछ मतों से सबसे बड़ी जीत हासिल की थी।जिस जीत के आंकड़े को धामी ने चम्पावत में आखिरकार तोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: आजादी के बाद ऐसा पहला लोकसभा चुनाव जहां सियासी दल सुस्त आमजन खामोश लेकीन जिला प्रशासन दिख रहा चुस्त,आरोप प्रत्यारोप की प्रशासन को नहीं मिली कोई शिकायत

चम्पावत उप चुनाव के निर्वाचन अधिकारी हिमांशु कफलटिया ने उपचुनाव में पुष्कर सिंह धामी की जीत की घोषणा करते हुए जानकारी दी कि काँग्रेस पार्टी की निर्मला गहतोड़ी को सीएम धामी ने कुल 55 हज़ार 25 वोटो से हरा कर जीत हासिल की है।यह आँकड़ा ईवीम के अलावा पोस्टल बैलेट को काउंट करने के बाद निकल कर सामने आया है।सीएम पुष्कर सिंह धामी की इस जीत से भाजपा कार्यकर्ता और खुशी की लहर है।और पूरे इलाके में जीत का जश्न मनाया जा रहा है।वही सीएम धामी ने भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट से चम्पावत की जनता को इस विराट जीत पर शुभकामनाएं दे आभार जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: आजादी के बाद ऐसा पहला लोकसभा चुनाव जहां सियासी दल सुस्त आमजन खामोश लेकीन जिला प्रशासन दिख रहा चुस्त,आरोप प्रत्यारोप की प्रशासन को नहीं मिली कोई शिकायत

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles