आरटीओ ऑफिस में अब बिना ड्राइविंग टेस्ट के ही बन जाएगा आपके ड्राइविंग लाइसेंस,पढ़े पूरी खबर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने नया रूल नोटिफाई किया जिसके तहत आरटीओ में जाकर टेस्ट नहीं देना पड़ेगा

नई दिल्ली। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब किसी रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस में ड्राइविंग टेस्ट देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नए रूल को नोटिफाई कर दिया है। इसके अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यहां से ट्रेनिंग पूरी करने व एक टेस्ट पास करने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा। इस स्थिति में किसी आरटीओ में जाकर ड्राइविंग टेस्ट की जरूरत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के जन्म दिवस पर आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम,हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया मुख्यमंत्री धामी का जन्म दिवस,मैराथन दौड़, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, नशा मुक्ति एवं स्वच्छता का संकल्प आयोजित किए गए

खास बात यह है कि ड्राइविंग लाइसेंस ट्रेनिंग और उससे टेस्ट से जुड़ी पूरी प्रक्रिया पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिकली रिकॉर्ड की जाएगी। मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि यह पूरी प्रक्रिया तकनीक से संचालित और इसमें किसी तरह से अन्य व्यक्ति की जरूरत नहीं होगी। इसका मतलब है कि अब ना तो लाइसेंस से पहले टेस्ट के लिए बाइक या कार लेकर जाना होगा। और ना ही मामूली चूक होने पर टेस्ट लेने वाले अधिकारियों की मिन्नत करनी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: ईको ब्रिक्स, पौध रोपण, स्वच्छता अभियान के अलावा अब सामाजिक कार्यों मे भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी माँ पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति - दीपा देवी, अध्यक्ष

अधिकारी के अनुसार ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटरों की मान्यता उन्हीं सेंटर को दी जाएगी जो जगह, ड्राइविंग ट्रैक, आईटी और बायोमीट्रिक सिस्टम और निर्धारित सिलेबस के अनुसार ट्रेनिंग से जुड़ी जरूरतों को पूरा करेंगे। एक बार ट्रेनिंग सेंटर की तरफ से सर्टिफिकेट जारी होने के बाद यह संबंधित मोटर व्हीकल लाइसेंस अधिकारी के पास पहुंच जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर; चंपावत जिले के टनकपुर स्थित अम्बेडकर नगर मे मकान का छज्जा गिरने से एक महिला की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखा,मृतक महिला के परिजनों में छाया कोहराम,

रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री की तरफ से नोटिफाई किए गए नए नियम इस साल जुलाई से लागू हो जाएंगे। ऐसे में वो लोग या संस्थान जो इस तरह के ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट चलाना चाहते हैं वो राज्य सरकारों के पास इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles