दुखद खबर,3 कुमाऊं रेजिमेंट ने अपने दो जवानों को खोया,खटीमा निवासी है सेना के दोनों जवान


खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा की धरती ने सेना में रहकर देश सेवा कर रहे अपने दो लाल एक साथ खो दिए है।तीन कुमाऊं रेजिमेंट के चंद्रशेखर पाठक का ड्यूटी के दौरान आसाम में जहां आकस्मिक निधन की सूचना है।वही तीन कुमाऊं रेजिमेंट के ही विनोद चंद ने कमांड हॉस्पिटल में बीमारी के चलते अंतिम सांस ली है।

तीन कुमाऊं रेजिमेंट के कुटरा निवासी जवान चंद्रशेखर पाठक जहां आसाम में तैनात थे।वही वह अपने पीछे अपनी धर्म पत्नी जानकी देवी पुत्र पीयूष व माताजी को छोड़ दुनिया को अलविदा कह गए।उनके पार्थिव शरीर के खटीमा उनके आवास पहुँचने पर पूरे गांव में गमगीन माहौल पसर गया है।वही तीन कुमाऊं के ही खटीमा गोसिकुँवा निवासी सेना के जवान विनोद चंद ट्यूमर की बीमारी की वजह से लखनऊ कमांड हॉस्पिटल में जहां पिछले छ माह से भर्ती थे।वही वर्तमान में 15 कुमाऊं रेजिमेंट में अटैच थे। बीमारी के चलते सेना जवान विनोद चंद भी दुनिया को अलविदा कह अपने पीछे पत्नी बबिता पुत्र नितिन व जितेंद्र को छोड़ परलोक सिधार गए है।

3 कुमाऊं रेजिमेंट के खटीमा निवासी दोनों जवानों के पार्थिव शरीर खटीमा उनके घर पहुँचने पर पूरे इलाके में गमहीन माहौल दिखा।वही अश्रु पूर्ण नेत्रों से सीमान्त के लोगो ने सेना के जवान व खटीमा के लालों को अपनी अंतिम विदाई दी।
दोनों की सेना के जवानों का अंतिम संस्कार सेना सम्मान के साथ बनबसा शारदा घाट श्मशान घाट पर सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर भूत पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन गम्भीर सिंह धामी ने पुष्पचक्र अर्पित कर दोनों की जवानों को श्रधांजलि अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी।अंतिम संस्कार के अवसर पर आर्मी के जवानों के अलावा खटीमा क्षेत्र के सेकड़ो लोग श्मशान घाट में अपने जवानों को अंतिम विदाई देने के लिए मौजूद रहे।
