चंपावत जनपद के बाराही धाम देवीधुरा का सरस्वती विद्या मंदिर बना उत्तराखंड के हाईटेक स्कूलों में हुआ शुमार,सूर्या फाउंडेशन के ट्रस्टी राज शेखर जोशी के स्कूल गोद लिए जाने के उपरांत बदली स्कूल की तस्वीर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी,संवाददाता,चम्पावत।

देवीधुरा(चंपावत)- राधा जोशी सरस्वती विद्या मंदिर देवीधुरा आज उत्तराखंड की पहली शिक्षण संस्था हो गई है।जहां स्मार्ट क्लास संचालित किए जाने लगे हैं। इस संस्था को संस्कृत के विद्वान एवं कुमाऊंविश्वविद्यालय के संस्कृत विभागाध्यक्ष स्व प्रो जगन्नाथ जोशी के सुपुत्र सूर्या फाउंडेशन के ट्रस्टी राज शेखर जोशी ने गोद लिया है।संस्था के नवनिर्मित भवन एवं अन्य सुविधाएं उनके द्वारा उपलब्ध की गई है। जिसका आज समारोह पूर्वक श्री जोशी ने लोकार्पण किया।

उन्होंने इसे अपने माताश्री राधा जोशी के नाम समर्पित किया है।इस अवसर पर पूर्व प्रमुख एवं क्षेत्र के दिग्गज नेता लक्ष्मण सिंह लंमगढ़डिया की अध्यक्षता एवं संभाग निरीक्षक राजेंद्र चंद,आरपी पचौली के संचालन में हुए समारोह से पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने
वर्चुअली इस समारोह में उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए राज शेखर जोशी को धन्यवाद दिया जो उत्तराखंड समेत देश में शिक्षा को आधुनिक तकनीकी ज्ञान विज्ञान से जोड़ने का निस्वार्थ प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने गृह क्षेत्र खटीमा के नगरा तराई बूथ पर किया मतदान,आमजन के साथ लाइन पर लग सपरिवार किया मताधिकार का प्रयोग,

जोशी ने सीएम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा आज जिस तेजी के साथ शिक्षा का स्वरूप एवं चुनौतियां बढ़ती जा रही है उसी के अनुरूप उत्तराखंड के छात्र छात्राओं को कदमताल करनी होगी।उन्होंने कहा आने वाले समय में यह विद्यालय शिक्षा की गुणवत्ता में अपनी अलग ही चमक देने लगेगा।
विद्या भारती के प्रांतीय संगठन मंत्री भुवनजी ने राज शेखर जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा उत्तराखंड के 25 विद्या मंदिरों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: गुमदेश क्षेत्र का प्रसिद्ध तीन दिवसीय चैतोला मेला हुआ शुरू,प्रथम दिन पारंपरिक पोशाक में जत्थौं में आए गांव के लोगों ने बारी-बारी से सिंहासन डोले को पहुंचाया मडगांव

विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य सतीश चंद्र पांडे ने शिक्षा के साथ संस्कार व सनातन की रक्षा के लिए विद्या भारती जैसी संस्थाओं को मजबूत करने की आवश्यकता बताई । श्री लंमगड़िया ने श्री जोशी के परिवार से अपने निकट संबंधों की स्मृतियों को ताजा करते हुए कहां यह ऐसा विद्वान‌ परिवार है जिस पर सरस्वती जी की विशेष कृपा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में चंपावत जिले में 52 प्रतिशत लोगों ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में किया मतदान,चंपावत विधानसभा में 55.86 लोहाघाट विधानसभा में 46.65 फ़ीसदी लोगों ने दिए वोट

इस अवसर पर बच्चों ने मुख्य अतिथि के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इससे पूर्व महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली तथा हनुमान मंदिर से श्री जोशी को ढोल नगाड़ों के साथ विद्यालय तक लाया गया। विद्यालय के अध्यक्ष हयात सिंह महारा, व्यवस्थापक पान सिंह नेगी, प्रधानाचार्य नवीन सोराड़ी, कृष्णानंद चौबेष आईडी जोशी आदि तमाम लोगों ने श्री जोशी का भावपूर्ण स्वागत किया। इस अवसर पर डीडी चौबे शांति ,चौबे डॉ कमला पंत, नवीन राणा, विक्रम कठायत, राजेंद्र चौहान, राजू जोशी,
नवीन जोशी ,एलडी जोशी, जगदीश जोशी, अमित लंमगडिया आदि तमाम लोग मौजूद थे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles