टनकपुर: कैलाश मानसरोवर यात्रा के दूसरे जत्थे को सीएम के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल, सीएम स्थानीय प्रतिनिधि दीपक रजवार व टीआरसी प्रबंधन मनोज कुमार सहित पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष दीपा देवी ने हरी झंडी दिखा किया अगले पड़ाव हेतु रवाना,राज्य सरकार व केएमवीएन के आतिथ्य से अविभूत नजर आए मानसरोवर यात्री

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत) – उत्तराखंड में पांच साल बाद शुरू हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 का दूसरा जत्था मंगलवार की शाम को जहां टनकपुर पहुंच गया था वही बुधवार को कुमाऊं मंडल विकास निगम के अतिथि गृह से 48 सदस्यीय मानसरोवर दल को सीएम कैंप कार्यालय चम्पावत के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल, सीएम प्रतिनिधि दीपक रजवार,टीआरसी मैनेजर मनोज कुमार व पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष दीपा देवी ने हरी झंडी दिखा अगले पड़ाव हेतु रवाना किया।इससे पहले बीती रात्रि प्रवास के दौरान यात्रियों का सांस्कृतिक कार्यक्रमों, व उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों के साथ आवभगत की गई।इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी को वरिष्ट नेत्री दिल्ली निवासी मीनाक्षी लेखी भी यात्रियों के दूसरे दल में शामिल रही।साथ ही राज्य सरकार व केएमवीएन के आतिथ्य संस्कार व बेहतरीन यात्रा व्यवस्थाओं से अभिभूत नजर आई।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय सखी साहित्य परिवार ने उत्तराखंड की साहित्यकार दया भट्ट "दया" को "राष्ट्र रत्न सम्मान-2025" से किया सम्मानित,सुप्रसिद्ध लेखिका दया को विभिन्न संगठनों ने दी बधाई

केदार सिंह बृजवाल, नोडल अधिकारी सीएम उत्तराखंड।👇👇

भोले नाथ के जयकारों के साथ सभी मानसरोवर यात्रियों को उनके अगले पड़ाव हेतु रवाना किया गया।यात्रा को रवाना करने हेतु विशेष तौर से टीआरसी टनकपुर पहुंचे सीएम उत्तराखंड पुष्कर धामी के प्रतिनिधियों के रूप में नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल,सीएम के स्थानीय प्रतिनिधि दीपक रजवार ने मानसरोवर यात्रा के दूसरे जत्थे के सभी यात्रियों से मुलाकात की।साथ ही उत्तराखंड में उनके स्वागत अभिनंदन उपरांत उनको अगले पड़ाव हेतु हरी झंडी दिखा रवाना किया।साथ ही उनकी सुलभ,सुखद सुरक्षित यात्रा की भोले नाथ से कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय सखी साहित्य परिवार ने उत्तराखंड की साहित्यकार दया भट्ट "दया" को "राष्ट्र रत्न सम्मान-2025" से किया सम्मानित,सुप्रसिद्ध लेखिका दया को विभिन्न संगठनों ने दी बधाई

इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से पहली बार मानसरोवर यात्रा में आए यात्री बेहद खुश नजर आए।उन्होंने भारत सरकार व धामी सरकार की व्यवस्थाओं के साथ केएमवीएन की व्यवस्थाओं हेतु आभार व्यक्त किया।कैलाश मानसरोवर यात्रा का दूसरा दल टनकपुर से रवाना हो पिथौरागढ़ पहुंचेगा जहां से वह आगे धारचूला गूंजी,नाभी ढांग होते हुए कैलाश मानसरोवर तक की यात्रा करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय सखी साहित्य परिवार ने उत्तराखंड की साहित्यकार दया भट्ट "दया" को "राष्ट्र रत्न सम्मान-2025" से किया सम्मानित,सुप्रसिद्ध लेखिका दया को विभिन्न संगठनों ने दी बधाई

कैलाश मानसरोवर यात्रियों की रवानगी के दौरान सीएम नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल, सीएम प्रतिनिधि दीपक रजवार, टीआरसी प्रबंधक मनोज कुमार पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी, सांस्कृतिक दल सदस्य व केएमवीएन कार्मिक मौजूद रहे।

Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles