चंपावत जिले के टनकपुर में 38 वें राष्ट्रीय खेल के राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता का दूसरा दिन कर्नाटक का जलवा रहा कायम,कर्नाटक के अलग-अलग इवेंट में पांच गोल्ड सहित कुल छ पदक,उत्तराखंड की महिला टीम ने सलालम इवेंट में फिर किया कमाल,सिल्वर पदक जीत उत्तराखंड को दिलाया पदक,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

राफ्टिंग डेमो के अंतिम दिन सोमवार को सीएम धामी टनकपुर पहुंच 38 वें राष्ट्रीय खेल के तहत आयोजित राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता का करेंगे समापन

टनकपुर(चंपावत)- चंपावत जिले के टनकपुर में 38 में राष्ट्रीय खेल आयोजन के अंतर्गत बूम क्षेत्र में चल रही राष्ट्रीय डेमो प्रतियोगिता में दूसरा दिन भी कर्नाटक टीम के नाम रहा। कर्नाटक की महिला,पुरुष व मिक्स्ड टीम के द्वारा दो दिनों में 5 गोल्ड सहित कुल 6 पदक पर कब्जा जमाया गया। जबकि उत्तराखंड की महिला टीम ने दूसरे दिन भी सलालम इवेंट के अंतर्गत सिल्वर मेडल जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया। राष्ट्रीय राफ्टिंग डेमो आयोजन के तीसरे दिन सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टनकपुर पहुंचकर 38 में राष्ट्रीय खेल आयोजन के अंतर्गत चल रही राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता का समापन करेंगे।

उत्तराखंड में चल रहे 38 में राष्ट्रीय खेल आयोजन के अंतर्गत चंपावत जिले के टनकपुर(चंपावत) में चल रही राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन हुए,जिसमे सलालम प्रमुख इवेंट रहा। बीते दो दिनों में राफ्टिंग डेमो के विभिन्न इवेंट में कर्नाटक राज्य की टीम ने पांच गोल्ड सहित कुल छ पदक पर कब्जा जमाया। जबकि उत्तराखंड महिला टीम ने दूसरे दिन भी सलालम प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल पर कब्जा किया।राफ्टिंग डेमो आयोजन के पहले दिन भी उत्तराखंड की महिला टीम ने डाउन रिवर इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था।

यह भी पढ़ें 👉  38 वे राष्ट्रीय खेल आयोजन के तहत टनकपुर बूम में राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता का सीएम धामी ने किया समापन,कर्नाटक राज्य बना ओवर ऑल चैंपियन,राफ्टिंग डेमो आयोजन रात को फ्लडलाइट में करा सीएम के समक्ष गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का हुआ प्रयास,टनकपुर को बड़े राफ्टिंग हब के रूप में विकसित किए जाने की मुख्यमंत्री धामी ने कही बात

दूसरे दिन के विभिन्न इवेंट के उपरांत पदक विजेताओं के प्रदर्शन पर नजर डाले तो सलालम मैन राफ्टिंग इवेंट में एसएससीबी ने प्रथम स्थान पर कब्जा कर गोल्ड मेडल जीता,तो आंध्र प्रदेश ने दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर वही कर्नाटक राज्य को तीसरा स्थान मिला।वही सलालम वूमेन राफ्टिंग इवेंट में कर्नाटक प्रथम उत्तराखंड द्वितीय हरियाणा तृतीय स्थान पर रही।सलालम मिक्स रिजल्ट में कर्नाटक प्रथम हिमाचल दूसरे तो ।महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर रहा।राफ्टिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर धामी टनकपुर पहुंच 38 वें राष्ट्रीय खेल आयोजन के तहत बूम क्षेत्र में आयोजित हो रही राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता का भव्य समापन करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  38 वे राष्ट्रीय खेल आयोजन के तहत टनकपुर बूम में राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता का सीएम धामी ने किया समापन,कर्नाटक राज्य बना ओवर ऑल चैंपियन,राफ्टिंग डेमो आयोजन रात को फ्लडलाइट में करा सीएम के समक्ष गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का हुआ प्रयास,टनकपुर को बड़े राफ्टिंग हब के रूप में विकसित किए जाने की मुख्यमंत्री धामी ने कही बात

वही दूसरे दिन राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता के अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि चम्पावत दीपक रजवार,नगर पालिका अध्यक्ष टनकपुर विपिन कुमार,जीएम NHPC रिषि कुमार, डीएफओ चम्पावत नवीन पंत रहे।जिन्होंने विजय प्रतिभागियों को मेडल प्रतीक चिन्ह के रूप में मौली व उत्तराखंड की टोपी पहनाकर सम्मानित किया।राफ्टिंग डेमो आयोजन में टॉप पर रह सबसे ज्यादा पदक जीतने वाली कर्नाटक टीम के सदस्य जय प्रकाश ने 38 वें राष्ट्रीय खेल का बेहतर आयोजन करने पर उत्तराखंड के सीएम का आभार जताया साथ ही कुल पांच गोल्ड सहित एक कांस्य जितने पर खुशी का इजहार किया।

वही उत्तराखंड महिला टीम की सिल्वर मैडल पदक विजेता बबिता गोस्वामी ने उत्तराखंड सरकार से निवेदन किया की नेशनल गेम्स उत्तराखंड में बिना प्रेक्टिस के उनकी टीम ने डाउन रिवर व सलालम राफ्टिंग डेमो में दो पदक जीते है।लेकिन वह सरकार से निवेदन करती है की आगे जिन भी राफ्टिंग आयोजन में उत्तराखंड टीम प्रतिभाग करे उसे कम से कम 15 दिन का प्रेक्टिस समय दिया जाए ताकि वह लोग बेहतर प्रेक्टिस के दम पर अपने राज्य को गोल्ड मेडल दिला सके। वही उत्तराखंड की पदक विजेता टीम के सहायक कोच राकेश जोशी ने महिला टीम के बेहतरीन प्रदर्शन पर खुशी का जहर करते हुए सरकार से राफ्टिंग डेमो खेल को प्रदेश के मुख्य खेल के रूप में मान्यता देने की मांग की ताकि प्रदेश के राफ्टिंग डेमो आयोजन में जीते मेडल व प्रमाण पत्र उनके काम आ सके।

यह भी पढ़ें 👉  38 वे राष्ट्रीय खेल आयोजन के तहत टनकपुर बूम में राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता का सीएम धामी ने किया समापन,कर्नाटक राज्य बना ओवर ऑल चैंपियन,राफ्टिंग डेमो आयोजन रात को फ्लडलाइट में करा सीएम के समक्ष गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का हुआ प्रयास,टनकपुर को बड़े राफ्टिंग हब के रूप में विकसित किए जाने की मुख्यमंत्री धामी ने कही बात

राफ्टिंग डेमो आयोजन के निर्णायक में प्रेसिडेंट इंडियन कयाकिंग एंड कैनोइंग प्रशान्त कुशवाहा, कंपटीशन डायरेक्टर बिलक्विस मीर, चीफ फिनिश जज जयंकता सिंह, दिलीप, चेयरपर्सन राफ्टिंग पदम गुलेरिया रहे।इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह बिष्ट,उप क्रीड़ा अधिकारी मुकेश शर्मा, ललित मोहन कुंवर,सूरज पाण्डे,पवनेश पाटनी , रण बहादुर मल, विजय, मनीषा,आशा, दीपक, आनंद, नरेंद्र चंद्र, शेखर ओली, सुनील जोशी, राकेश जोशी, हीरा, दीपक, आदि लोग उपस्थिति रहे।

Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles