38 वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के तहत खटीमा के चकरपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय मलखम प्रतियोगिता के दूसरे दिन मध्यप्रदेश बालिका टीम ने झटका पहला स्वर्ण पदक,बॉयज वर्ग में भी मध्यप्रदेश ने बनाई अन्य प्रतिभागियों से बड़त,गुरुवार को मलखम समापन कार्यक्रम में खेल मंत्री रेखा आर्य करेगी शिरकत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा/चकरपुर(उधम सिंह नगर)- उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू हुए 38 वें राष्ट्रीय खेल आयोजन जहां प्रदेश के 11 स्थान पर आयोजित हो रहे हैं। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा मंगलवार को उधम सिंह नगर जिले के खटीमा के चकरपुर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुभारंभ की गई राष्ट्रीय मलखम प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को भी विभिन्न प्रदेशों की मलखम टीमों ने अपने मलखम प्रदर्शन में दमखम दिखाया। इस आयोजन में अभी तक आए परिणामों के तहत मध्य प्रदेश की बालिका टीम ने सर्वाधिक अंक बटोर कर पहला स्वर्ण पदक हासिल किया है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।

38 वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में राष्ट्रीय मलखम प्रतियोगिता के डायरेक्टर व द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त योगेश मालवीय ने बताया कि राष्ट्रीय मलखम प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोप मलखम,पोल मलखम व हैंगिंग मलखम के मैच आयोजित किए जा रहे है। अभी तक की पदक तालिका को देखते हुए मध्य प्रदेश की बालिका टीम ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करते हुए 38 वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड मलखम प्रतियोगिता में पहला स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। जबकि बात बॉयज वर्ग की की जाए तो मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु एवरेज अंकों के साथ फाइट कर रहे हैं। जबकि पदक तालिका में अभी भी बॉयज वर्ग में मध्य प्रदेश ने बढ़त बनाई हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित

जबकि गुरुवार को प्रतियोगिता के समापन दिवस में सात मेडल के लिए फाइनल मैच आयोजित होंगे।जिसके बाद पदक विजेताओं को समापन अवसर पर उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य खटीमा के चकरपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंच कर सम्मानित करेंगी।

इस अवसर पर मीडिया से रूबरू हो विभिन्न प्रदेशों से आए मलखम खिलाड़ियों ने अपने मलखम खेल की जानकारी दे उत्तराखंड मे आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर व्यवस्थाओं की तारीफ की है।साथ ही अपने आगे के मैचों में बेहतर प्रदर्शन के बूते पदक जीतने की भी उम्मीद जताई।फिलहाल देश भर के 16 राज्यों की 32 टीमों के 192 खिलाड़ी मलखम प्रतियोगिता में जोर आजमाइस कर पदक जीतने की जंग लड़ रहे है।देश भर से आए टेक्निकल व ऑफिशियल शानदार तरीके से राष्ट्रीय मलखम प्रतियोगिता का उत्तराखंड के खटीमा में आयोजन करा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित

इस अवसर पर राष्ट्रीय मलखम प्रतियोगिता उत्तराखंड के डायरेक्टर योगेश मालवीय,मलखम फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष मनपाल जी,सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रवि परिहार, वाइस प्रेसिडेंट अविता बंदोडकर, वाइस प्रेसिडेंट उत्तराखंड रमेश ओली,सेकेट्री विपिन पथानिया,कोषाध्यक्ष गोपाल मोदावत, सहायक कोषाध्यक मकसूद रथार,जिला खेल अधिकारी जानकी कार्की,सहित टेक्निकल व ऑफिशियल मौजूद रहे।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles