सीएम पुष्कर धामी के खटीमा आपदा ग्रस्त दौरे के दौरान सीएम फ्लीट में चल रही सुरक्षा कर्मियों की जीप पानी मे बही,मचा हड़कंप,देखिए पूरा वीडियो


खटीमा(उत्तराखण्ड)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की फ्लीट में चल रही सुरक्षा कर्मियो की जीप के पानी मे बहने से हड़कंप मच गया।यह दुर्घटना उस वक्त सामने आई जब सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा के प्रतापपुर- नोसर इलाके में आपदा ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे।तभी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में सड़क के ऊपर से तेज गती से बह रहे पानी की चपेट में आने से पुलिस कर्मियों की जीप गहरे पानी मे बह गई।

इस घटना के समय मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने बमुश्किल गाड़ी से बैठे पुलिस कर्मियों को पानी से निकाल उनकी जान बचाई। इस हादसे में गाड़ी में मौजूद सभी पुलिसकर्मी सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया।वही एसआई के पानी मे गिरे रिवॉल्वर को भी स्थानीय ग्रामीणों ने पानी से ढूंढ निकाल पुलिस के सपुर्द किया। वहीं घटना के बाद खटीमा कोतवाल नरेश चौहान ने मौके पर पहुँच पुलिस जीप को स्थानीय लोगो की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
इस पूरे मामले में स्थानीय ग्रामीणों की भूमिका सराहनीय रही जिनकी मदद से पुलिस कर्मियों की जांच बच गई और बड़ा हादसा होते होते टल गया।इस दुर्घटना में मुख्यमंत्री की फ्लीट में चल रही जीप में एक एसआई व दो कॉन्स्टेबल मौजूद रहे।जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों ने देवदूत बन कर गहरे पानी मे से रेस्क्यू कर उनकी जान बचा ली।सीएम धामी के दौरे के दौरान घटी इस दुर्घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।हालांकि जब यह दुर्घटना घटी सीएम फ्लीट की अन्य गाड़िया आगे निकल चुकी थी।वही दुर्घटना में सभी पुलिस कर्मियों के सकुशल पानी से रेस्क्यू होने के बाद स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली।
