CM धामी के विशेष प्रयासों से 27 सितंबर से 03 दिवसीय राष्ट्रीय रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता व एंगलिंग मीट का टनकपुर के बूम व चुका में होगा आयोजन,सीएम विधानसभा प्रतिनिधि दीपक रजवार व जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ ने दी जानकारी,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

सीएम धामी के प्रयासों से उनकी विधानसभा चंपावत में साहसिक पर्यटन को लगेंगे पंख,ऋषिकेश की तर्ज पर विकसित करने की कवायद शुरू

टनकपुर(चंपावत)- मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के विशेष प्रयासों से उनकी अपनी विधानसभा चंपावत के टनकपुर को साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में देश व विदेशों में पहचान दिलाने हेतु 27 सितंबर से तीन दिवसीय राष्ट्रीय रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता वह एंगलिंग मीट का आयोजन शुरू होने जा रहा है। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन बाबत मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय टनकपुर में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार व जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ ने मीडिया को जानकारी दी।

उन्होंने मीडिया को बताया कि साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में टनकपुर व चंपावत जिले को देश व विदेश में पहचान दिलाने व ऋषिकेश की तर्ज पर कुमाऊं के इस डेस्टिनेशन को पर्यटन हब बनाने हेतु 27 सितंबर से टनकपुर के बूम चुका क्षेत्र में तीन दिवसीय राष्ट्रीय रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता व एंग्लिंग मीट का आयोजन किया जा रहा है। टनकपुर के चूका से बूम शारदा नदी में आयोजित राष्ट्रीय राफ्टिंग प्रतियोगिता को लेकर देश भर की 15 टीम प्रतिभाग कर रही है।जो की रिवर राफ्टिंग के विभिन्न इवेंट में प्रतिभाग करेंगी।जबकि एगलिंग मीट हेतु नेपाल, बांग्लादेश सहित देश भर के 18 प्रतिभागी इस आयोजन में प्रतिभाग करेंगे।इस आयोजन के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का प्रयास है की टनकपुर क्षेत्र को देश विदेश में एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में पहचान मिले। जहां आने वाले पर्यटक मां पूर्णागिरी धाम पहुंच धार्मिक पर्यटन के साथ साहसिक पर्यटन का भी आनंद उठा सके।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विधानसभा प्रतिनिधि दीपक रजवार ने बताया की सीएम धामी लगातार चम्पावत जनपद को पर्यटन के मानचित्र में विकसित करने के प्रयास कर रहे है।इसी कड़ी में टनकपुर को धार्मिक पर्यटन के साथ साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में देश विदेश में पहचान दिलाने के उद्देश्य से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर स्थित शारदा नदी में राष्ट्रीय स्तर की रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता व एंगलिंग मीट का आयोजन 27 सितंबर से करवाया जा रहा है। इस आयोजन के उपरांत टनकपुर सहित चंपावत जनपद को साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में देश विदेश में पहचान मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी
यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page