राज्य सरकार ने व्यापारियों के विरोध के आगे बदला अपना फैसला,कोविड कर्फ्यू की नई गाइड लाइन की जारी,जाने अब कौन कौन सी दुकानें खोली जाएंगी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखण्ड)- आखिरकार प्रदेश सरकार राज्य भर में व्यापारियों के विरोध के आगे अपने कोविड कर्फ्यू की गाइड लाइन में बदलाव करने को मजबूर हो गई है।प्रदेश सरकार ने सात जून सोमवार को यानी आज कोविड 19 संक्रमण के नियंत्रण के लिए 15 जून तक जारी ( Covid Curfew ) आदेश संख्या -186 / USDMA / 792 ( 2020 ) दिनांक 06 जून , 2021 में आज संशोधन किया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजपुर रोड स्थित होटल में मीडिया से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की 09 साल की उपलब्धियों की दी जानकारी

शासन द्वारा जारी संशोधित आदेश के अनुसार
अब खाद्य पैकेजिंग की दुकानें, कपडा, रेडिमेड ( एकल रूप में ), दर्जी की दुकानें, ड्राई क्लीनर्स, चश्में की दुकानें, साईकिल स्टोर, औद्योगिक मशीनरी, मोटर पार्टस की दुकानें, क्रॉकरी ( बर्तन ) की दुकानें , हौजरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल्स एवं इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स , कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर / वेब डिजाईनिंग , हार्डवेयर पेन्ट्स / सैनिटरी , स्टोन ( Marbates chips ) , कारपेन्टर्स , फर्नीचर एवं टिम्बर मर्चेन्ट्स की दुकानें दिनांक : 08 जून मंगलवार एवं 11 जून शुक्रवार को प्रातः 800 बजे से अपरान्ह 0100 बजे तक खुली रहेंगी।

Advertisement

इसके अलावा सभी माल वाहक वाहनों को सामग्री लोड या अनलोड करने की अनुमति होगी एवं समस्त होलसेलर / रिटलेर दुकानों के गोदामों में सामान की लोड करने / उतारने की दैनिक रूप से ( 24×7 ) अनुमति रहेगी।माना जा रहा है कि व्यापारियों के बढ़ते विरोध को देखते हुए राज्य सरकार ने कोविड-19 कर्फ्यू में आज ये संशोधन किया है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *