खटीमा(उत्तराखण्ड)- वन्यजीव तस्करों के खिलाफ एसटीएफ व वन विभाग की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।एसटीएफ की सूचना पर वन विभाग व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने खटीमा में एक वन्य जीव तस्कर को गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।आरोपी वन्य जीव तस्कर काफी लंबे समय से यूपी और उत्तराखंड में वन्यजीवों के अंगों की तस्करी को अंजाम दे रहा था। वन विभाग ने पकड़े गए आरोपी वन्यजीव तस्कर के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
इस पूरे अभियान में उधम सिंह नगर जिले के भारत नेपाल सीमा पर तेंदुए की खाल के साथ यूपी के एक वन्य जीव तस्कर को एसटीएफ व खटीमा वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार करने में उस वक्त सफलता प्राप्त की जब आरोपी तस्कर खटीमा से यूपी गुलदार की खाल को तस्करी कर ले जाये जाने की फिराक में था। आरोपी वन्यजीव तस्कर के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वन महकमे ने वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
इस पूरे मामले के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के सीमान्त क्षेत्र खटीमा इंडो नेपाल बॉर्डर पर S.T.F.की सूचना पर वन विभाग व एसटीएफ की सयुंक्त टीम की कार्यवाही में तेंदुए की खाल को तस्करी कर राज्य से बाहर बेचने की फिराक में जा रहे वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया । खटीमा उप वन प्रभाग के एसडीओ शिवराज चंद ने मीडिया को बताया कि खटीमा वन रेंज के अंतर्गत सीमावर्ती इलाके में उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक वन्य जीव तस्कर को एक गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार किया गया है। वन्य जीव तस्कर वीरू प्रसाद जहां लंबे समय से वन्य जीव अंगों की तस्करी में लिप्त है। वही वन तस्कर से पकड़ी गई खाल की कीमत 12 लाख के लगभग आंकी गई है। आरोपी तस्कर के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम में मुकदमा पंजिकृत कर उसे जेल भेजा जा रहा है।