एसटीएफ व वन विभाग ने संयुक्त अभियान में गुलदार की खाल के साथ खटीमा में पकड़ा यूपी का वन्य जीव तस्कर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- वन्यजीव तस्करों के खिलाफ एसटीएफ व वन विभाग की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।एसटीएफ की सूचना पर वन विभाग व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने खटीमा में एक वन्य जीव तस्कर को गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।आरोपी वन्य जीव तस्कर काफी लंबे समय से यूपी और उत्तराखंड में वन्यजीवों के अंगों की तस्करी को अंजाम दे रहा था। वन विभाग ने पकड़े गए आरोपी वन्यजीव तस्कर के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा में 57 वी वाहिनी एसएसबी सीमांत सुरक्षा के साथ महिलाओ को स्वावलंबी व स्वरोजगार से जोड़ने हेतु कर रही है सराहनीय पहल, एसएसबी ने बनबसा के देवीपुरा में दो सप्ताह के निशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ, महिलाओ को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की एक बार फिर करी पहल ,निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर के माध्यम से भी सीमांत जनता को दिया लाभ

इस पूरे अभियान में उधम सिंह नगर जिले के भारत नेपाल सीमा पर तेंदुए की खाल के साथ यूपी के एक वन्य जीव तस्कर को एसटीएफ व खटीमा वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार करने में उस वक्त सफलता प्राप्त की जब आरोपी तस्कर खटीमा से यूपी गुलदार की खाल को तस्करी कर ले जाये जाने की फिराक में था। आरोपी वन्यजीव तस्कर के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वन महकमे ने वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: बिगराबाग इलाके के तालाब में तैरता मिला युवक का शव,परिजनों में मचा हड़कंप,सोमवार से लापता था मृतक युवक,जांच शुरू

इस पूरे मामले के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के सीमान्त क्षेत्र खटीमा इंडो नेपाल बॉर्डर पर S.T.F.की सूचना पर वन विभाग व एसटीएफ की सयुंक्त टीम की कार्यवाही में तेंदुए की खाल को तस्करी कर राज्य से बाहर बेचने की फिराक में जा रहे वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया । खटीमा उप वन प्रभाग के एसडीओ शिवराज चंद ने मीडिया को बताया कि खटीमा वन रेंज के अंतर्गत सीमावर्ती इलाके में उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक वन्य जीव तस्कर को एक गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार किया गया है। वन्य जीव तस्कर वीरू प्रसाद जहां लंबे समय से वन्य जीव अंगों की तस्करी में लिप्त है। वही वन तस्कर से पकड़ी गई खाल की कीमत 12 लाख के लगभग आंकी गई है। आरोपी तस्कर के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम में मुकदमा पंजिकृत कर उसे जेल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा में 57 वी वाहिनी एसएसबी सीमांत सुरक्षा के साथ महिलाओ को स्वावलंबी व स्वरोजगार से जोड़ने हेतु कर रही है सराहनीय पहल, एसएसबी ने बनबसा के देवीपुरा में दो सप्ताह के निशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ, महिलाओ को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की एक बार फिर करी पहल ,निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर के माध्यम से भी सीमांत जनता को दिया लाभ
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles