

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज आदर्श कलौनी रूद्रपुर में आयोजित प्रान्तीय खो-खो प्रतियोगिता में टेक चंद बंसल सरस्वती शिशु मन्दिर चकरपुर की बहनों की खो-खो टीम द्वारा प्रान्त में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
प्रांतीय खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्कूल की छात्राओं की खो-खो टीम को विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्मल चन्द्र बगौली, व्यवस्थापक रघुवीर सिंह बिष्ट, समस्त प्रबन्ध समिति, समस्त स्टाफ आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विजय खो खो टीम की कैप्टन की भूमिका लक्ष्मी ने निभाई।टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर पूरे प्रांत स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।जबकि टीम के प्रशिक्षक भीम जी व शिखा जी रही।जिन्हे स्कूल प्रबंधन ने बढ़ाई दी है।
सरस्वती शिशु मंदिर चकरपुर के खो खो टीम के प्रतिभागी छात्राओं ने लक्ष्मी, तनुजा, निर्मला, कोमल, गीतांजली, बबीता, निशा, निम्मी, निवेदिता, रितिका, नन्दनी रहे।स्कूल प्रधानाचार्य निर्मल चंद्र बगौली ने छात्राओं के खो खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर खुशी का इजहार कर बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।






