खटीमा; केआईटीएम महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय अंतर-महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आज हुआ सफल समापन, रानीखेत ने जीता अंतर-महाविद्यालय वॉलीबॉल टूर्नामेंट

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- केआईटीएम महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अंतर-महाविद्यालय वॉलीबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता का शुक्रवार को सफल समापन हुआ। रोमांचक फाइनल मुकाबले में रानीखेत की टीम ने चंपावत की टीम को हराकर प्रथम स्थान हासिल कर विजेता टीम बनने का गौरव प्राप्त किया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट रहे। केआईटीएम महाविद्यालय के प्रबंधन निदेशक कमल सिंह बिष्ट एवं निदेशक ज्योति बिष्ट ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कुलसचिव डॉ बिष्ट ने अपने संबोधन में विजेता एवं उप-विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों के उत्साह और खेल भावना की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। साथ ही साथ केआईटीएम महाविद्यालय को प्रथम बार विश्वविद्यालय अंतर-महाविद्यालय खेलों को आयोजन के लिए सराहना की और बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 खेतलसंडा खाम इलाके में नशे के बढ़ते कारोबार से फूटा आमजन का गुस्सा,तहसील परिसर में कच्ची शराब,स्मैक के अवैध धंधे के खिलाफ वार्ड वासियों का जोरदार प्रदर्शन,एसडीएम ने नशे के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का दिया आश्वाशन

कार्यक्रम में, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम कोच हल्द्वानी से एस एम भट्ट, ब्रिजेश तिवारी, वाली बॉल कोच टनकपुर स्टेडियम से आशा पांडे और लियाकत अली खान को स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र और बैग प्रदान किए गए, जबकि सेमीफाइनल तक पहुँची दोनों टीमों के मैनेजरों को भी सम्मानित किया गया। विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को आकर्षक ट्रॉफी प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत बनबसा कार्यालय प्रांगण में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया विश्वकर्मा दिवस,पूजा अर्चना कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता की ली गई शपथ,स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान का भी हुआ शुभारंभ

KITM के प्रबंध निदेशक कमल सिंह बिष्ट ने घोषणा की कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों को 50 प्रतिशत छूट (एडमिशन/शुल्क में) दी जाएगी। केआईटीएम महाविद्यालय के खेल प्रभारी हिमांशु भट्ट ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनांए दी। उन्होंने केआईटीएम के सभी शिक्षकों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान केआईटीएम के सभी संकाय सदस्य इंद्ररनाथ गोस्वामी, केशव भट्ट, हेम चंद्र जोशी, रविंद्र मेहरा, किरन शर्मा, सुनील बुंगला, कमल भट्ट, ललिता जोशी, आस्था मिश्रा, प्रभात राणा, योगेंद्र नेगी, बिट्टू राणा, मनीष कापड़ी, दिव्यांशु चौधरी, कृतिका, गीता गोस्वामी, मनीषा मेहता, प्रीति राणा, अश्वनी कुश्वाहा, राखी गुप्ता, एवं सभी स्टॉफ उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने की मुलाकात,विभिन्न मांगो को सीएम के समक्ष रखा,सीएम ने शिक्षको को समस्याओं को सुन प्राथमिकता के साथ समाधान का दिया आश्वाशन
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles