खटीमा: ब्लॉक प्रमुख सहित बीडीसी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न,बीडीसी की प्रथम बैठक 4 सितम्बर को होगी आयोजित,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

ब्लॉक प्रमुख सरिता राणा ने आदर्श विकास खंड निर्माण हेतु सबको साथ लेकर चलने का दिलाया भरोसा,,

खटीमा(उत्तराखंड) – विकासखंड खटीमा में शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख सहित क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दर्जा मंत्री वन एवं पर्यावरण परिषद उत्तराखंड सरकार दीपक मेहरा, तथा नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष उधम सिंह नगर अजय मोर्या ने शिरकत किया।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी तुषार सैनी ने ब्लॉक प्रमुख सरिता राना,ज्येष्ठ उप प्रमुख भागीरथी राना, कनिष्ट उप प्रमुख गौरव सिंह नेगी सहित सभी नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया गया।नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख सरिता राना ने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में खटीमा विकास खंड को प्रदेश के आदर्श विकास खंड के रूप में स्थापित करने के लिए सभी लोगो के साथ मिलकर कार्य करेंगी। साथ ही खटीमा विकास खंड को विकास के पथ पर आगे ले जाने का कार्य किया जायेगा।जबकि कार्यक्रम में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य ने ब्लॉक प्रमुख सहित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ लेने के उपरांत शुभकामनाएं दी तथा उनके द्वारा समर्पण भाव से क्षेत्र के विकास हेतु कार्य करने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी के छात्र-छात्राओं ने हिंदी-संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता में फिर रचा इतिहास,भारत विकास परिषद 'द्वारा आयोजित शाखा स्तरीय हिन्दी व संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा

वहीं खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र सिंह कन्याल ने कहा कि खटीमा विकास खंड के समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ ही ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख तथा कनिष्ट उप प्रमुख को उपजिलाधिकारी द्वारा उनके पद की शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि खटीमा विकास खंड के नए बोर्ड का कार्यकाल शुरू हो चुका है। वही चार सितंबर को ब्लॉक सभागार में नए बोर्ड की प्रथम बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें नवनिर्वाचित सदस्य क्षेत्र के विकास व अन्य विषयों पर प्रस्ताव रखकर विकास खंड के विकास संबंधित गतिविधियों को नए बोर्ड के माध्यम से आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। वहीं पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक कृषि अधिकारी वर्ग 2 कुंदन सिंह मनोला ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में कुमाऊं राफ्टिंग कयाकिंग एसोसिएशन का हुआ गठन,दिनेश गुरुरानी बने अध्यक्ष तो मनोहर सिंह ऐरी को महासचिव की मिली जिम्मेदारी

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, तहसीलदार वीरेंद्र सजवाण, खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र सिंह कन्याल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रविंद्र सिंह राणा, किसान आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष राज्यपाल सिंह, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सतीश भट्ट,एबीडीओ संजय कुमार गांधी, सहायक विकास अधिकारी शबनम कुरैशी, एडीओ उद्यान गुंजीता भट्ट, लक्ष्मी चंद, सरिता, निर्मला, कमला, रेखा वर्मा, नेहा जोशी, नीता देवी तथा सुनीता आदि सहित सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी के छात्र-छात्राओं ने हिंदी-संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता में फिर रचा इतिहास,भारत विकास परिषद 'द्वारा आयोजित शाखा स्तरीय हिन्दी व संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles