टनकपुर नगर कांग्रेस ने फुंका राज्य सरकार का पुतला,भाजपा शासन में बेटीयों को बताया असुरक्षित,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- हरिद्वार में 11 साल की बच्ची से बलात्कार की घटना को अंजाम दे बच्ची की हत्या कर फरार होने वाले आरोपी को सजा दिलाने को लेकर कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी के नेतृत्व में टनकपुर पीलीभीत चुंगी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।इस दौरान राज्य सरकार का पुतला फूंक अपना विरोध जताया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: पहली बार कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 का चंपावत जिले के टनकपुर से होगा आगाज,शनिवार को पहले कैलाश मानसरोवर यात्रा दल को सीएम धामी दिखा सकते है हरी झंडी,कुमाऊं मंडल विकास निगम यात्रा शुभारंभ की तैयारियों में जुटा

कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी,पिंकी ने कहा की भाजपा की सरकार में राज्य में बेटियां व महिलाएं सुरक्षित नहीं है।आये दिन राज्य में बेटीयों के साथ अत्याचार की घटनाएं सामने आती है।हरिद्वार में 11 साल की बच्ची के साथ हुई बलात्कार व हत्या की घटना ने बेटियों व महिला सुरक्षा की पोल खोल दी है। राज्य सरकार को चाहिए कि महिला व बेटियों की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए जाएं।हरिद्वार में बच्ची की हत्या व बलात्कार की घटना से आक्रोशित हो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टनकपुर में राज्य सरकार का पुतला फूंका है।साथ ही जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवाए जाने की मांग भी की है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद: खटीमा के चकरपुर जंगल इलाके में आवारा जानवर के चपेट में बाइक आने से सहायक विशेष अभिसूचना अधिकारी मुकेश पाल के पुत्र की हुई दुखद मौत,बाइक सवार एक अन्य युवक हुआ घायल,मृतक तनिष्क के परिजनों में मचा कोहराम
यह भी पढ़ें 👉  नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने पत्रकार पर हमले को लेकर जताया आक्रोश, चंपावत एसपी को सौंपा ज्ञापन

राज्य सरकार का पुतला फूंकने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भीम सिंह,नीरज मिश्रा, कादिर अली, सूरज बोहरा,आशिफ खान, गजेंद्र पाल, राहुल कुमार मिश्रा, करण सिंह, सौरभ गिरी,दीपक पाठक, मोहम्मद अनीस,सैफल सिद्दीकी, रामबाबू, सुल्तान अली,सरद ठाकुर,रजत भट् आदि थे।

Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles