टनकपुर शारदा वन रेंज की टीम ने टनकपुर ककराली गेट बैरियर पर लगभग आठ लाख के अवैध लीसे को पकड़ा, केंटर ट्रक में चेंबर बना हो रही थी लीसे की तस्करी,देखे वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखंड)- चंपावत जिले के टनकपुर में शुक्रवार को वन विभाग शारदा रेंज को बड़ी कामयाबी मिली हैं, ककराली गेट बैरियर पर वन विभाग की टीम ने आठ लाख के अवैध लीसे सहित वाहन को जब्त किया, मौके से चालक फरार बताया जा रहा हैं , शातिर तस्करो ने अवैध लीसा लाने के लिए वाहन में अलग से चैंबर बनाया हुआ था, लीसा तस्करो की सभी चालाकी विभागीय चौकसी और सघन तलाशी के दौरान धरी की धरी गई। इस आशय की जानकारी वन क्षेत्राधिकारी शारदा महेश सिंह विष्ट ने दोपहर दो बजे प्रेस को जारी बयान में दी l

आपको बता दे प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग हल्द्वानी बाबू लाल एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी शारदा ममता चन्द के निर्देशों के क्रम में वन क्षेत्राधिकारी शारदा रेंज महेश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में मुखबिर खास की सूचना पर शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे वन महकमे को बड़ी सफलता मिली, जिसमे उन्होंने लगभग आठ लाख रूपये की कीमत का वाहन में छुपाया हुआ अवैध लीसा पकड़ा।

रेंजर महेश सिंह विष्ट ने बताया टनकपुर- चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित ककराली वन वैरियर में नियमित वाहनों की चैकिंग के दौरान Ashok Leyland कैंटर संख्या संख्या- UK14CA- 1096 की तलाशी के दौरान कैंटर के अन्दर अलग से केबिन बनाकर अवैध रूप से 207 टिन लगभग 33 कुन्टल लीसा बरामद किया गया, जिसका अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। वाहन चालक मौके से फरार हो गया। अवैध रूप से पकड़े गये लीसे का बाजार मूल्य लगभग आठ लाख रु आंका जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

उन्होंने बताया वाहन को मय अवैध लीसे सहित सीज किया गया, तथा भारतीय वन अधिनियम 1927 यथासंशोधित 2001 की धारा- 26, 41, 42 का उल्लंघन व धारा 52 का प्रयोग कर अधिग्रहण करते हुए मुकदमा अपराध संख्या- 17 / शारदा / 2022-23 पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर

टीम में वन दरोगा,प्रभारी ककराली गेट महेश सिंह अधिकारी, वन दरोगा निर्मल चन्द्र खुल्वे, दैनिक श्रमिक गणेश पाण्डे और योगेश जोशी मौजूद रहें।हम आपको बता दे की अवैध रूप से लीसा ला रहे वाहन को बस्तिया बैरियर में वहां पर तैनात वन कर्मियों ने रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक वाहन को रोके बगैर वहां से फरार हो गया, लेकिन वाहन ककराली गेट बैरियर पर पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page