दस दिवसीय शिवरात्रि मेले का हुआ आगाज,जानिए सात रंग बदलने वाले शिवलिंग की कहानी, पौराणिक शिव मन्दिर का इतिहास

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा (उधम सिंह नगर)- पूरे भारतवर्ष में आज जहां महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वही देशभर के शिवालयों में शिव भक्तों का हुजूम भी शिवरात्रि के दिन सुबह से ही उमड़ा हुआ है। शिवरात्रि के अवसर पर उधम सिंह नगर जिले के खटीमा तहसील के चकरपुर इलाके में स्थित पौराणिक वनखंडी महादेव शिव मंदिर में भी शिवरात्रि से 10 दिवसीय शिवरात्रि मेले का आगाज हो चुका है।

Advertisement
Advertisement

वनखंडी महादेव के साक्षात दर्शन

पौराणिक वनखंडी महादेव मंदिर में लगने वाले इस मेले का शुभारंभ खटीमा की एसडीएम निर्मला बिष्ट ने पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर की उपस्थिति में फीता काट कर किया। वनखंडी मंदिर चकरपुर में शिवरात्रि की सुबह से ही भक्तों का हुजूम शिवालयों में जलाभिषेक व रुद्राभिषेक करने को उमड़ा रहा। वही खटीमा क्षेत्र के आसपास के अलावा नेपाल व यूपी से भी श्रद्धालु इस पौराणिक से मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे। शिवरात्रि के अवसर पर मेले का उद्घाटन करने पहुंचे एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट ने इस अवसर पर कहा कि जहां आज से शिवरात्रि के अवसर पर चकरपुर स्थित वनखंडी महादेव मंदिर में 10 दिवसीय मेले का आगाज हो चुका है वहीं सुरक्षा सहित तमाम व्यवस्थाओं को प्रशासन व मेला कमेटी के माध्यम से किया गया है। शिवरात्रि मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से प्रशासन की अपील है कि सभी लोग इस दौरान कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग कर मेले में उचित दूरी बनाए रखें।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से अक्रोशित नगर व ब्लॉक कांग्रेस खटीमा द्वारा खटीमा मुख्य चौक पर फूंका गया मोदी सरकार का पुतला,केंद्र सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

जबकि मेले में पहुंचे श्रद्धालु भी इस अवसर पर भोलेनाथ के शिवलिंग में जलाभिषेक व रुद्राभिषेक कर बेहद खुश नजर आए, मंदिर में पहुँचे श्रद्धालुओ के अनुसार इस पौराणिक मंदिर पर उनकी बेहद मान्यता है वह हर बार शिवरात्रि पर भोलेनाथ के दर्शनों को वनखण्डी मंदिर में पहुँचते है। भोलेनाथ भी उनकी सभी मनोकामना को पूर्ण करते हैं। जबकि मेला आयोजक व मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट के अनुसार वनखंडी महादेव मंदिर चकरपुर में हर शिवरात्रि पर विशाल मेला लगता है। वनखंडी महादेव के इस पौराणिक मंदिर के प्रति लोगों की अपार आस्था है। ऐसी मान्यता है कि यह मंदिर में शिवलिंग रोहिणी नक्षत्र शिवरात्रि के दिन सात रंग बदलता है जिस के दर्शन करने सैकड़ों लोग शिवरात्रि मेले के दौरान चकरपुर स्थित शिव मंदिर में पहुंचते हैं। पांडव कालीन बनखंडी महादेव शिव मंदिर के इतिहास का जिगर प्रसिद्ध लेखक बद्री दत्त पांडे के कुमाऊ के इतिहास नामक किताब में भी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्णागिरी मेला क्षेत्र एक बार फिर हुआ सड़क हादसा, पूर्णागिरी मार्ग में चिलियागोल के नजदीक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की हुई दर्दनाक मौत,पिछले दो दिनों में सड़क दुर्घटना में 6ने गंवाई अपनी जान

वही वनखंडी महादेव मंदिर में लगने वाले 10 दिवसीय मेले के उद्घाटन के अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष गोपाल बिष्ट उपाध्यक्ष हरीश ढोढियाल, महामंत्री सुधीर वर्मा, कोषाध्यक्ष मनोहर बिष्ट, पंकज मेहता,किशन चंद,जीवन पोखरिया,कमान सिंह,सुरेश चंद,रमेश सामंत,किशोर पानू,विक्रम प्रसाद,संजीव राणा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने परेड ग्राउण्ड में खेल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खेल रत्न व द्रोणाचार्य पुरस्कार किए वितरित,बैडमिन्टन खिलाड़ी लक्ष्य सेन व एथलेटिक्स खिलाड़ी चन्दन सिंह उत्तराखंड खेल रत्न से किया सम्मानित

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *