दस दिवसीय शिवरात्रि मेले का हुआ आगाज,जानिए सात रंग बदलने वाले शिवलिंग की कहानी, पौराणिक शिव मन्दिर का इतिहास

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा (उधम सिंह नगर)- पूरे भारतवर्ष में आज जहां महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वही देशभर के शिवालयों में शिव भक्तों का हुजूम भी शिवरात्रि के दिन सुबह से ही उमड़ा हुआ है। शिवरात्रि के अवसर पर उधम सिंह नगर जिले के खटीमा तहसील के चकरपुर इलाके में स्थित पौराणिक वनखंडी महादेव शिव मंदिर में भी शिवरात्रि से 10 दिवसीय शिवरात्रि मेले का आगाज हो चुका है।

वनखंडी महादेव के साक्षात दर्शन

पौराणिक वनखंडी महादेव मंदिर में लगने वाले इस मेले का शुभारंभ खटीमा की एसडीएम निर्मला बिष्ट ने पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर की उपस्थिति में फीता काट कर किया। वनखंडी मंदिर चकरपुर में शिवरात्रि की सुबह से ही भक्तों का हुजूम शिवालयों में जलाभिषेक व रुद्राभिषेक करने को उमड़ा रहा। वही खटीमा क्षेत्र के आसपास के अलावा नेपाल व यूपी से भी श्रद्धालु इस पौराणिक से मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे। शिवरात्रि के अवसर पर मेले का उद्घाटन करने पहुंचे एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट ने इस अवसर पर कहा कि जहां आज से शिवरात्रि के अवसर पर चकरपुर स्थित वनखंडी महादेव मंदिर में 10 दिवसीय मेले का आगाज हो चुका है वहीं सुरक्षा सहित तमाम व्यवस्थाओं को प्रशासन व मेला कमेटी के माध्यम से किया गया है। शिवरात्रि मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से प्रशासन की अपील है कि सभी लोग इस दौरान कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग कर मेले में उचित दूरी बनाए रखें।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले जत्थे को अगले पड़ाव के लिए टीआरसी टनकपुर में हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, 45 यात्रियों कों कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए हर हर महादेव के जयकारे के साथ किया गया विदा,यात्रियों में दिखा भारी उत्साह

जबकि मेले में पहुंचे श्रद्धालु भी इस अवसर पर भोलेनाथ के शिवलिंग में जलाभिषेक व रुद्राभिषेक कर बेहद खुश नजर आए, मंदिर में पहुँचे श्रद्धालुओ के अनुसार इस पौराणिक मंदिर पर उनकी बेहद मान्यता है वह हर बार शिवरात्रि पर भोलेनाथ के दर्शनों को वनखण्डी मंदिर में पहुँचते है। भोलेनाथ भी उनकी सभी मनोकामना को पूर्ण करते हैं। जबकि मेला आयोजक व मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट के अनुसार वनखंडी महादेव मंदिर चकरपुर में हर शिवरात्रि पर विशाल मेला लगता है। वनखंडी महादेव के इस पौराणिक मंदिर के प्रति लोगों की अपार आस्था है। ऐसी मान्यता है कि यह मंदिर में शिवलिंग रोहिणी नक्षत्र शिवरात्रि के दिन सात रंग बदलता है जिस के दर्शन करने सैकड़ों लोग शिवरात्रि मेले के दौरान चकरपुर स्थित शिव मंदिर में पहुंचते हैं। पांडव कालीन बनखंडी महादेव शिव मंदिर के इतिहास का जिगर प्रसिद्ध लेखक बद्री दत्त पांडे के कुमाऊ के इतिहास नामक किताब में भी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  चम्पावत : टनकपुर पहुंचा कैलाश मानसरोवर यात्रियों का पहला जत्था,केएमवीएन प्रबंधन,जिला प्रशासन व सी एम कैम्प कार्यालय के अधिकारियो ने किया यात्रियों का भव्य स्वागत अभिनन्दन,पांच साल बाद उत्तराखंड से हुआ है मानसरोवर यात्रा का आगाज

वही वनखंडी महादेव मंदिर में लगने वाले 10 दिवसीय मेले के उद्घाटन के अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष गोपाल बिष्ट उपाध्यक्ष हरीश ढोढियाल, महामंत्री सुधीर वर्मा, कोषाध्यक्ष मनोहर बिष्ट, पंकज मेहता,किशन चंद,जीवन पोखरिया,कमान सिंह,सुरेश चंद,रमेश सामंत,किशोर पानू,विक्रम प्रसाद,संजीव राणा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: पहली बार कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 का चंपावत जिले के टनकपुर से होगा आगाज,शनिवार को पहले कैलाश मानसरोवर यात्रा दल को सीएम धामी दिखा सकते है हरी झंडी,कुमाऊं मंडल विकास निगम यात्रा शुभारंभ की तैयारियों में जुटा

Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles