बनबसा चंदनी गांव में गुलदार का आतंक,ग्रामीण की गौशाला में घुस कर बछिया को बनाया निवाला, बीते तीन दिन के भीतर दूसरी घटना से दहशत में ग्रामीण

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत) – उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में तो गुलदार अपना आतंक फैलाते रहते है।वही अब तराई इलाके में भी गुलदार के आतंक से लोग दहशत में है।चंपावत जनपद के बनबसा चंदनी इलाके में बीती देर रात गुलदार ने गौशाला में बंधी गाय की बछिया को निवाला बना लिया तीन दिन के भीतर हुई दूसरी घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात बनबसा के चंदनी गांव निवासी लोकमणि तिवारी की गौशाला में गुलदार घुस गया , मवेशियों की चीख-पुकार सुनकर लोकमणि तिवारी की पत्नी मीना तिवारी गौशाला में आई तो वहां का नजारा देख कर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। गौशाला में गाय की बछिया का गुलदार द्वारा अधखाया शव मौके पर पड़ा हुआ था। हालांकि तब तक गुलदार मौके से चला गया था।

हम आपको बता दें कि 3 दिन पूर्व इसी गांव निवासी दीपक राम की गौशाला में भी गुलदार ने हमला कर बछिया को निवाला बना लिया था। आबादी वाले क्षेत्र में लगातार गुलदार की धमक से गांव में दहशत बनी हुई है ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में सुरक्षा के इंतजाम करने तथा पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। इधर वन क्षेत्राधिकारी खटीमा वन रेंज राजेंद्र मनराल ने कहा है कि वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा जा रहा है।पीड़ित परिवारों को नियमानुसार मुआवजा देने का प्रयास किया जाएगा तथा क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त बढ़ाने के साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से सतर्क रहने की भी सलाह दी है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page