

बनबसा(उत्तराखंड) – नगर पंचायत बनबसा बोर्ड की तृतीय बोर्ड बैठक का आयोजन नगर पंचायत बनबसा की अध्यक्ष श्रीमती रेखा देवी की अध्यक्षता एवं अधिशासी अधिकारी दीपक चन्द्र बुढलाकोटी के संचालन में नगर पंचायत बनबसा कार्यालय सभागार में किया गया।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि के रूप में दीपक रजवार सहित सभासदों ने शिरकत की।नगर के विकास संबंधित कई प्रस्ताव इस बोर्ड बैठक के माध्यम से सर्व सम्मति से पास किए गए।

नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी दीपक चन्द्र बुढलाकोटी के संचालन ने जानकारी देते हुए बताया की नगर पंचायत की तीसरी बोर्ड बैठक में निम्न प्रस्ताव पारित किये गयेः-
- नगर पंचायत बनबसा का मार्च 2025 से अगस्त 2025 तक का आय-व्यय बोर्ड द्वारा अनुमोदन किया गया।
- नगर पंचायत बनबसा का वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट बोर्ड द्वारा ध्वनि मत से पारित किया गया।
- ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु ट्रोमल मशीन क्रय किये जाने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।
- मा० मुख्यमंत्री जी की घोषणा संख्या 336/2024 जनपद चम्पावत के विधान सभा क्षेत्र चम्पावत के बनबसा नगर पंचायत के अन्तर्गत अत्यन्त खराब मोटर मार्ग एवं नालियों का निर्माण कार्य पर बोर्ड में चर्चा की गई तथा प्रत्येक मा० सभासदगण द्वारा अपने-अपने वार्डो के अत्यन्त खराब पड़े मोटर मार्ग एवं नालियों के निर्माण हेतु कार्यों की सूची बोर्ड में प्रस्तुत की गई जिसे सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।
- नगर पंचायत बनबसा के प्रांगण में टीन शेड से गैराज बनाये जाने के कार्य के साथ-साथ अन्य विकास कार्यों हेतु प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किये गये।
इस अवसर पर बोर्ड बैठक में विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, सभासदगण श्रीमती मनीषा भट्ट, योगेश चन्द, मोहन सिंह, कमल गुप्ता, श्रीमती लक्ष्मी कश्यप, मनोज कश्यप के साथ-साथ लेखा लिपिक पंकज चौड़ाकोटी तथा स्टोर कीपर प्रकाश चन्द उपस्थित रहे।




