राजकीय महाविद्यालय खटीमा में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का हुआ समापन, विधायक नानकमत्ता गोपाल सिंह राणा रहे अंतिम दिवस पर मुख्य अतिथि,क्रीड़ा आयोजन में सफल छात्र छात्राओं को किया पुरस्कृत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
डॉ प्रशांत जोशी,प्राध्यापक महाविद्यालय खटीमा

खटीमा(उधम सिंह नगर)- हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में 22 और 23 नवंबर २०२२ को आयोजित वार्षिक क्रीड़ा समारोह का बुधवार को सफलतापूर्वक समापन हो गया। वार्षिक क्रीड़ा समारोह के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोपाल सिंह राणा विधायक नानकमत्ता एवं विशिष्ट अथिति के रूप में नंदन सिंह खड़ायत चेयरमैन मंडी समिति खटीमा ने शिरकत की। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर आर सी पुरोहित, क्रीड़ा प्रभारी डॉ के के मिश्रा, क्रीड़ा समिति डॉ आशुतोष कुमार, डॉ डी के चंदोला, डॉ वी एन पांडेय तथा डॉ प्रमोद कुमार ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत व अभिनंदन किया।

यह भी पढ़ें 👉  श्री हनुमान जन्मोत्सव पर चकरपुर हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन, भव्य शोभा यात्रा के साथ प्रसाद वितरण कर भजन कीर्तन में झूमे सैकड़ो हनुमान भक्त

महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित वार्षिक क्रीड़ा समारोह के अंतिम दिवस की प्रतियोगिताएं में 100×4 मीटर रिले रेस, हेमर थ्रो, त्रिकूद, 100 मीटर (हीट्स) फाइनल का आयोजन किया गया।कॉलेज के साथ ने इन खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। छात्र वर्ग से 100 मीटर (हीट्स) फाइनल में राहुल जोशी, हेमर थ्रो में राहुल चंद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। छात्रा वर्ग से हेमर थ्रो में भगवती को तथा त्रिकूद में पूजा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वार्षिक क्रीड़ा समारोह की अंतिम प्रतियोगिता 100क्स4 रिले रेस के रूप में संपन्न हुई। जिसमें छात्र वर्ग से भुवन रौतेला, सागर कुमसर, रहित सामंत तथा अमन ज्याला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा छात्रा वर्ग से अंजलि, संगीता, अंजलि मौनी तथा कनुप्रिया बाजी मारी। वार्षिक क्रीड़ा समारोह (2022-23) में छात्रा वर्ग से एम् ए योगा की पायल राणा को चैम्पियन घोषित किया गया।क्रीड़ा प्रतियोगिता का सफल संचालन प्राध्यापक डॉ प्रशांत जोशी,डॉ डी के चन्दोला द्वारा किया गया।

क्रीड़ा समारोह के दौरान महाविद्यालय के डॉ रीना सिंह, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ वी एन पांडेय डॉ अंजना भट्ट चंदोला, डॉ हरेंद्र मोहन, डॉ आर एस नेगी, डॉ विपिन चंद्र भट्ट, डॉ मनीष बेलवाल, डॉ धीरज गहतोड़ी, डॉ प्रशांत जोशी, डॉ गगनप्रीत सिंह, डॉ आशीष उपाध्याय, डॉ अनुहारिका चौहान, डॉ विनोद मेहरा, डॉ हेमा पांडेय, डॉ हीरा अन्ना, डॉ वंदना शर्मा, डॉ नमिता सामंत, डॉ रोमा गुहा सहित समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों द्वारा वार्षिक क्रीड़ा समारोह को सफलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु पूर्ण योगदान देने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर आर सी पुरोहित व क्रीड़ा प्रभारी डॉ के के मिश्रा ने आभार प्रकट किया।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles