खटीमा(उधम सिंह नगर)- कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पूरे खटीमा विधानसभा को कोविड संक्रमण काल में सैनिटाइज करने की कवायद को शुरू कर दिया है। इसी कवायद के तहत भुवन कापड़ी ने आज खटीमा विधानसभा के विभिन्न गांव को सेनेटैजेशन करने हेतु लगभग 4हजार लीटर सोडियम हाइड्रोक्लोराइड कांग्रेस कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्रामीण इलाको को भेजा।
पूरी विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ता इस अभियान को सफल बनाने को कार्य करेंगे।कांग्रेस प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी ने इस मौके पर मीडिया को बताया की इस महामारी काल में खटीमा विधानसभा को संक्रमण मुक्त करने का कांग्रेस द्वारा बीड़ा उठाया जा रहा हैं।जिसके तहत अपने संसाधन से वह खटीमा के नगरीय व ग्रामीण इलाको को सेनेटाइजेसन हेतु 4 हजार लीटर सोडियम हाइड्रो क्लोराइड का वितरण कर रहे है।इसमें पानी मिला कर लगभग सवा लाख लीटर सोडियम हैड्रोक्लोराइट का सेनेटाइजेशन खटीमा के नगरीय व ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस के कार्यकर्ता करेंगे।
सेनेटाइजेशन की शुरुवात खटीमा में कांग्रेस पार्टी द्वारा आज से शुरू कर दी जाएगी।ताकि बढ़ते कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाई जा सके।प्रथम चरण में खटीमा विधानसभा के मेलाघाट,सिसैया,वन महोलिया, बगुलिया,नगरा तराई, बरी, बण्डिया,चारुबेटा,कंजाबाग क्षेत्र में सेनेटाइजेशन हेतु सोडियम हाइड्रो क्लोराइड को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के माध्यम से भिजवाया गया है।
वही इस अवसर पर खटीमा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर,गोपाल भट्ट,हीरा गिरी,राजू सोनकर,प्रमोद गुप्ता,कमान सिंह,आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।