चंपावत वन प्रभाग के बूम वन रेंज की अनूठी पहल,फायर सीजन में जन जागरूकता अभियान के साथ नव विवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप पौध वितरित कर पर्यावरण संरक्षण की दिलाई जा रही है शपथ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

सुखीढांक(चंपावत) – चंपावत वन प्रभाग के बूम वन रेंज के द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु अनोखी पहल को धरातल पर जनजागरूकता हेतु उतारा जा रहा है। बूम वन रेंज में अग्निकाल में वनाग्नि पर पूर्ण नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत वन विभाग की एक अनूठी पहल भी सामने आई है।फायर सीजन में जनजागरूकत हेतु वन कर्मी वन रेंज क्षेत्र के नव विवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप पौंधा भेंट कर वनों के संरक्षण व वनाग्नि नियंत्रण हेतु सहयोग हेतु
संकल्प पत्र भरवा रहे है।इस अनूठी पहल की आम जन भी सराहना कर रहा है।यह अभियान सुखीढांक अनुभाग के प्रभारी वन दरोगा गिरीश जोशी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: चंपावत जिले की बनबसा इंडो-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी को मिली बड़ी सफलता,एसएसबी ने एक भारतीय युवक से 78 लाख की नेपाली करेंसी की बरामद,नेपाली मुद्रा को अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम विभाग के किया सपुर्द,

हम आपको बता दे की चंपावत जिले के बूम वन रेंज में वनाग्नि काल 2025 को लेकर वन कर्मियों के द्वारा जन जागरूकता अभियान को वर्तमान में चलाया जा रहा है।इस अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण व वनों की अग्नि सुरक्षा को लेकर वन रेंज के सूखीढांक अनुभाग में वन दरोगा गिरीश जोशी के नेतृत्व में अनूठी पहल को भी धरातल पर उतारा जा रहा है।वन रेंज क्षेत्र के नव विवाहित जोड़ों को वन कर्मियों के द्वारा उपहार स्वरूप पौंध वितरण कर उनसे वनों की सुरक्षा व वनाग्नि नियंत्रण सहयोग हेतु संकल्प पत्र भी भरवाया जा रहा है।वन विभाग की इस पहल की स्थानीय स्तर पर भी जमकर सराहना की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: एसटीएफ व चंपावत पुलिस की जुगलबंदी ने एक बार फिर फिर की नशे पर चोट, एक करोड़ की स्मैक के साथ यूपी के नशा तस्कर को दबोचा, बीते दो दिनों में आठ लाख की चरस व 18 लाख की एमडीएमए ड्रग्स की पुलिस कर चुकी है बरामदगी,एसटीएफ की नशे पर ताबड़तोड़ कार्यवाही

वन कर्मियों द्वारा इसके अलावा जन जागरूकता हेतु सार्वजनिक स्थलों,स्कूलों में बैठक,पंपलेटों का वितरण, माइक के माध्यम से सार्वजनिक अपील कर वनों के संरक्षण व व्नाग्नि नियंत्रण के प्रयास किए जा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा की तनीशा बोहरा ने सीबीएससी कलस्टर जोन वन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत क्षेत्र का नाम किया रोशन, तनीशा वर्ष 2022 से लगातार सीबीएसई क्लस्टर आयोजन मेंपदक जीत अपनी खेल प्रतिभा का दिखा रही जोहर

इस अभियान में मुख्य रूप से सुखीढांक अनुभाग के प्रभारी वन दरोगा गिरीश जोशी,वन दरोगा ऋषिपाल जोशी,वन दरोगा प्रदीप चौहान,वन रक्षक लालमनी जोशी,वन रक्षक ललित मोहन आदि शामिल है।जो की वन रेंजर बूम रेंज गुलजार हुसैन के निर्देशन में लगातार वनाग्नि सीजन 2025 में वनों के संरक्षण व वनों को आग से बचाने हेतु जनजागरुक अभियान को लगातार युद्ध स्तर पर चला रहे है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles