नवरात्र में खोलो माँ पूर्णागिरि के कपाट,पुजारियों ने लगाई विधायक से अरदास

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते जहां चंपावत जिले का प्रसिद्ध माँ पूर्णागिरी धाम लंबे समय से श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ बन्द है।वहीं मां पूर्णागिरी मन्दिर समिति से सदस्यों ने मन्दिर समिति अध्यक्ष भुवन पांडे के नेतृत्व ने क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी को ज्ञापन सौंप अन्य धार्मिक स्थलों की तरह मां पूर्णागिरि धाम में भी यात्रा को एक बार फिर से सुचारू करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: पीएम अटल उत्कृष्ठ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मे विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षक अभिभावक समिति का हुआ गठन, दीपा देवी बनी विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष,विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगो ने दी बधाई

मंदिर समिति से जुड़े सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से चम्पावत विधायक कैलास गहतोड़ी से गुहार लगाई की पिछले सात आठ माह से मंदिर से जुड़े कारोबारियों का कारोबार पूर्ण बंद है।जिसके चलते पुजारी वर्ग से स्थानीय व्यापारी भी इस वजह से परेशान है।इसलिए मंदिर पुजारी चाहते है कि प्रदेश के अन्य धार्मिक स्थलों की तरह मां पूर्णागिरि धाम में भी 17 सितंबर से शुरू होने वाले नवरात्रों में मंदिर के कपाट खोल आम श्रद्धालुओ के दर्शनाथ व्यवस्था को एक बार फिर चालू कर दिया जाए।ताकि आगामी 2021 मेला व्यवस्थाओं को अभी से मंदिर समिति से जुड़े लोग सुचारू कर सके।

यह भी पढ़ें 👉  माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति का पंजीकरण होने के बाद हुआ पहली बैठक का आयोजन,पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ सामाजिक क्षेत्र में संगठन ने निर्धन असहाय बच्चो को शिक्षा का लिया संकल्प

इसके अलावा मंदिर समिति के लोगो ने विधायक गहतोड़ी से कहा कि पूर्णागिरि मेला 90 प्रतिशत यूपी के श्रद्धालुओं पर निर्भर है।इसलिए यूपी के श्रद्धालुओं को दर्शनाथ मां पूर्णागिरि धाम आने की व्यवस्था को भी स्थानीय प्रशासन सुचारू करें।इसलिए मंदिर समिति मंदिर में दर्शनाथ कोविड नियमो का पालन करते हुए श्रद्धालुओ के लिए सेनेटाइजर,मास्क की अनिवार्यता व शोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करवाने में प्रशासन का सहयोग करेगी।वही क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने माँ पूर्णागिरि मंदिर समिति जे लोगो को आश्वस्त किया कि वह जल्द इस विषय पर शासन प्रशासन से वार्ता कर उनकी मांग को जल्द पूरा करवाने का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय सखी साहित्य परिवार ने उत्तराखंड की साहित्यकार दया भट्ट "दया" को "राष्ट्र रत्न सम्मान-2025" से किया सम्मानित,सुप्रसिद्ध लेखिका दया को विभिन्न संगठनों ने दी बधाई
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles