व्यापार मंडल चुनाव टनकपुर में अध्यक्ष पद पर शाहिद हुसैन तो महामंत्री में संजय पांडे हुए काबिज,उपाध्यक्ष पर अंकित विजय,

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- चम्पावत जिले के टनकपुर में शुक्रवार को व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर कराया गया मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया।जिसमे टनकपुर के कुल 762 व्यापारी मतदाताओं में से 668 व्यापारियों ने मतदान में प्रतिभाग किया है।चुनाव अधिकारी धर्मानंद पांडे की देखरेख में हुए चुनाव में व्यापारियों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।बात अगर सुरक्षा व्यवस्था की की जाए तो शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने हेतु कोतवाल जसवीर चौहान चुनाव स्थल पर पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।वहीं चुनाव के आए परिणामों में शाहिद हुसैन अध्यक्ष तो संजय पांडे महामंत्री पद पर विजय रहे।जबकि उपाध्यक्ष पद पर अंकित अग्रवाल ने बाजी मारी।वही कोषाध्यक्ष पद पर मोहित गडकोटी पहले ही एक मात्र प्रत्यासी होने के चलते निर्विरोध चयनित हो चुके है।

Advertisement
Advertisement
नवनिर्वाचित व्यापार मंडल अध्यक्ष टनकपुर शाहिद हुसैन

व्यापार मंडल चुनाव के मतदान के बाद तीन बजे से हुई मतगणना में शाम साढ़े चार बजे के लगभग सभी नतीजों की घोषणा चुनाव कमेटी द्वारा कर दी गई। अध्यक्ष पद पर मोहम्मद शाहिद को 261 तो मुकेश भट्ट को 256 व मनोज प्रजापति को 139 वोट मिले। शाहिद हुसैन ने मुकेश भट्ट को पांच ​वोटों से पराजित कर अध्यक्ष पद पर अपना परचम लहराया।उपाध्यक्ष पद पर प्रत्यासी अंकित अग्रवाल को 350 वोट मिले, जबकि संजय कुमार चीनू को 310 वोट मिले। इस तरह उपाध्यक्ष पद पर अंकित अग्रवाल ने संजय कुमार उर्फ चीनू को 40 वोटों से मात दी।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से अक्रोशित नगर व ब्लॉक कांग्रेस खटीमा द्वारा खटीमा मुख्य चौक पर फूंका गया मोदी सरकार का पुतला,केंद्र सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन
नवनिर्वाचित महामंत्री व्यापार मंडल टनकपुर संजय पांडे

वही महामंत्री पद पर संजय पांडेय ने निगम गुप्ता एक तरफ हराते हुए 210 वोटों से करारी शिकस्त दी है। संजय पांडेय को जहां 360 वोट मिले, वहीं निगम गुप्ता को मात्र 150 वोट मिले। तीसरे प्रत्याशी गिरीश वर्मा को 146 मतों पर संतोष करना पड़ा। जबकि 6 मत निरस्त पाए गए। इस मौके पर चुनाव अधिकारी धर्मानंद पांडे,भगवत शरण,राजीव आर्य,संजय अग्रवाल व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष प्रकाश तिवारी, महामंत्री सतीश जोशी, निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश मुरारी, महामंत्री वैभव अग्रवाल, शंकर लाल वर्मा, रोहिताश अग्रवाल आदि दजनों व्यापारी मौजूद रहे।नई कार्यकारणी को चुनाव समिति व व्यापारियो ने बधाईया व शुभकामना दी। नतीजों की घोषणा होने के बाद विजयी प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ नगर में जुलूस निकाला। व्यापारियों ने जमकर आतिशबाजी भी की। व्यापार मंडल चुनाव को शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने में स्थानीय प्रशासन व पुलिस विशेष व्यवस्था देखने को मिली।

यह भी पढ़ें 👉  रसायन विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. आशीष उपाध्याय ने मौखिक प्रस्तुतीकरण में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर खटीमा महाविद्यालय एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय का परचम राष्ट्रीय स्तर पर फहराया
नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष व्यापार मंडल टनकपुर अंकित अग्रवाल
व्यापार मंडल टनकपुर के निर्विरोध निर्वाचित कोषाध्यक्ष मोहित गडकोटी
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *