बनबसा इंडो नेपाल सीमा पर एसओजी,बनबसा पुलिस व क्यूआरटी की सतर्कता ने तोड़ी नेपाल कैसिनो की कमर,नेपाल कैसिनो जाने वालों भारतीयों से चंपावत पुलिस ने अब तक बरामद की 18 लाख से भी अधिक की धनराशि

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बृहस्पतिवार को एक बार फिर चंपावत पुलिस ने बनबसा नेपाल सीमा पर 115000 की पकड़ी धनराशि

बनबसा(चंपावत)- उत्तराखंड की बनबसा नेपाल सीमा से लगे नेपाल के महेंद्र नगर इलाके में संचालित दो कैसीनो में भारतीयों के भारी संख्या में भारतीय मुद्रा ले रोजाना जाने की सूचना लगातार चम्पावत पुलिस को प्राप्त हो रही थी।नेपाल कैसिनो में चम्पावत उधम सिंह नगर जनपदों के सीमांत जुआरियों के अलावा रुद्रपुर,सितारगंज,हल्द्वानी सहित उत्तर प्रदेश के बरेली व पीलीभीत जनपदों से कैसिनो में जुआ खेलने जुआरी बनबसा नेपाल सीमा से आवागमन कर नेपाल केसिनों में करोड़ों की भारतीय मुद्रा को हार चुके है।इस वजह से घरेलू हिंसा,ग्रह क्लेश ,अपराध के बड़ने की संभावनाओं को देखते हुए चम्पावत जिले के एसपी देवेंद्र पींचा ने बनबसा नेपाल बॉर्डर पर एसओजी ,बनबसा पुलिस व क्यूआरटी टीम को कैसिनो में जाने वाले जुआरियों पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी सौंपी।

चंपावत जनपद के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा के निर्देश मिलने के बाद से ही जिले की एसओजी ,बनबसा पुलिस बैराज चौकी में तैनात क्यू आर टी टीम ने नेपाल कैसीनो जाने वाले भारतीयों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। नियमानुसार भारत नेपाल बॉर्डर पर पर व्यक्ति 25000 तक की भारतीय करेंसी को ही ले जाने की परमिशन है। लेकिन उत्तराखंड /उत्तर प्रदेश से आने वाले भारतीयों द्वारा लाखों की धनराशि केसिनो में जुआ खेलने को लेकर ले जाने के मामले में चंपावत पुलिस द्वारा अभी तक की गई कड़ी कार्रवाई से नेपाल के कैसिनो कारोबार की कमर तोड़ दी है। अभी तक बनबसा नेपाल बॉर्डर पर नेपाल जाने वाले भारतीयों से एसओजी बनबसा पुलिस व क्यूआरटी पुलिस टीम ने 18 लाख 71000 की धनराशि को नियम विरुद्ध नेपाल ले जाने वाले भारतीयों से जप्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

बनबसा बॉर्डर पर जिले की एसओजी बनबसा थाना पुलिस यूआरटी टीम ने नेपाल के कैसिनो कारोबारियों की कमर को तोड़ते हुए लाखों रुपए की धनराशि जप्त कर कैसिनो जाने वाले जुआरियों में दहशत पैदा कर दी है। इसके अलावा चम्पावत पुलिस द्वारा बनबसा बॉर्डर से रोजाना कैसिनो जाने वाले भारतीयों की सूची भी तैयार की गई है। जिन पर पुलिस टीम द्वारा लगातार बॉर्डर पर औचक नजर रखी जा रही है। चंपावत पुलिस द्वारा जुआरियों पर की जा रही सख्त कार्रवाई से जुआरी तो दहशत में है ही इसके साथ ही नेपाल महेंद्र नगर में संचालित दोनो कैसिनो के संचालक पुलिस की सख्ती से भारतीय मुद्रा के कैसिनो में ना पहुंच पाने से खासा परेशान है।

फिलहाल चंपावत जिले के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा के नेपाल केसिनो जाने वाले जुआरियों पर सख्त रुख के अख्तियार करने के बाद चंपावत पुलिस द्वारा बनबसा बॉर्डर पर लाखों रुपए की भारतीय करेंसी को पकड़ा जाना इस बात की तस्दीक करता है की पुलिस की एसओजी, बनबसा पुलिस क्यूआरटी की टीम बॉर्डर पर जुआरियों के लिए दहशत का पर्याय बन चुके है।नेपाल के कैसिनो पर नकेल कसने हेतु जुआरियों पर सख्त कार्यवाही करने व नियम विरुद्ध बनबसा बॉर्डर से नेपाल ले जाई जा रही भारतीय करेंसी को जप्त कर कैसिनो कारोबार की कमर तोड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों में बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान, एसओजी प्रभारी सुरेंद्र खड़ायत,एसओजी जवान उमेश राज,मतलूब,बैराज पुलिस चौकी प्रभारी हेमंत कठेत,क्यू आर टी टीम में अभी तक बैराज चौकी में तैनात सभी पुलिस जवान शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

बृहस्पतिवार को एक बार फिर बैराज चौकी पर 115000 की धनराशि को चंपावत पुलिस ने किया जप्त

पुलिस अधीक्षक जनपद चंपावत देवेंद्र पींचा के महेन्द्रनगर नेपाल में संचालित विभिन्न कैसीनो हेतु अवैध भारतीय धन की बॉर्डर निकासी पर रोक के मामले में एक बार फिर चम्पावत पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए उत्तर प्रदेश निवासी दो लोगो से एक लाख 15हजार की भारतीय मुद्रा को जप्त किया है।

चौकी शारदा बैराज थाना बनबसा द्वारा अवैध मादक पदार्थ व अन्य अवैध वस्तु की तस्करी रोकथाम एवं भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अनावश्यक रूप से पारगमन करने वाले भारतीय नागरिकों का डाटा तैयार करने के क्रम में भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर की जा रही सघन चेकिंग के दौरान पुनः दो व्यक्तियों 1-राजा गुप्ता पुत्र श्याम सिंह गुप्ता निवासी – आसाब गंज पीलीभीत, उत्तर प्रदेश आयु 34 वर्ष लगभग
व अंकित जसोरिया पुत्र अवधेश जसोरिया निवासी जल्फीकर गंज, जनपद बरेली उत्तर प्रदेश आयु 40 वर्ष से क्रमशः ₹65500₹50000 कुल ₹1,15,500 भारतीय मुद्रा नकद बरामद किये गए हैं । उक्त दोनो व्यक्तियों से बरामद धनराशि के संदर्भ में पूछताछ में उक्त व्यक्ति कोई भी संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत नहीं कर पाए और ना ही उनके द्वारा कोई प्रपत्र प्रस्तुत किया गया । उक्त बरामदा धनराशी को नियमानुसार भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर स्थित कस्टम कार्यालय बनबसा के सुपुर्द किया गया है। उक्त दोनों व्यक्तियों से बरामद वाहन संख्या up-25-CR-5785 इर्टिगा व UP-21-AB-4473 ऑल्टो वाहनों को भी नियमानुसार कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया है। उक्त दोनों के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर केवल 25000 रु0/ व्यक्ति की धनराशि पारगमन हेतु अनुमन्य है। बनबसा बॉर्डर पर अवैध रूप से ले जाई जा रही धनराशि बरामद करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनबसा
लक्ष्मण सिंह जगवाण,प्रभारी चौकी शारदा बैराज हेमंत सिंह कठेत, हेड कांस्टेबल जगबीर सिंह ,हेड कांस्टेबल राकेश मुरारी,
हेड कांस्टेबल अमित चौधरी Qrt, हेड कांस्टेबल नईम कुरैशी -QRT,
कांस्टेबल जगदीश कन्याल- थाना बनबसा शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles