विश्व हिंदू परिषद ने अब खटीमा में निशुल्क ऑक्सीजन कन्संट्रेटर वितरण योजना का किया शुभारम्भ,विहिप की हाँगकांग इकाई से पहुँची भारत मदद

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- सीमान्त क्षेत्र खटीमा में विश्व हिंदू परिषद द्वारा कोरोना संक्रमण रोकथाम व आमजन की इस महामारी में पूर्ण निष्ठा व समर्पण भाव के साथ मानवीय सहायता का दौर जारी है।इस बार खटीमा विश्व हिंदू परिषद की इकाई ने निशुल्क ऑक्सीजन कन्संट्रेटर वितरण योजना का शुभारम्भ किया।जिसे खटीमा के उमरुखुर्द इलाके में आरएसएस के गौ सेवा विभाग प्रमुख हनुमान जी द्वारा किया गया।

विहिप द्वारा खटीमा के उमरुखुर्द निवासी माधवी देवी जिनके घर पर कुछ सदस्य संक्रमित थे उनके स्वास्थ्य लाभ हेतु उनकी बेटी सीमा को विश्व हिंदू परिषद द्वारा निशुल्क ऑक्सीजन कन्संट्रेटर वितरित किया गया है।वही कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर आरएसएस के हनुमान जी ने कहा कि विहिप कार्यकर्ता लगातार कोरोना संक्रमण काल मानव व संस्था धर्म निभाते हुए सेवा कार्य को जारी रखे हुए है।संक्रमण के इस दौर में उधोगपति,व्यवसायी, चिकित्सक,अस्पताल व सामाजिक संस्थाओं के साथ एक टीम भावना के साथ कोविड नियमो का पालन करते हुए अपनी सेवा भाव के कार्य को अनवरत जारी रखना है।जब तक महामारी का दौर समाप्त ना हो जाये।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद: खटीमा के चकरपुर जंगल इलाके में आवारा जानवर के चपेट में बाइक आने से सहायक विशेष अभिसूचना अधिकारी मुकेश पाल के पुत्र की हुई दुखद मौत,बाइक सवार एक अन्य युवक हुआ घायल,मृतक तनिष्क के परिजनों में मचा कोहराम
यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर निवासी वरिष्ट पत्रकार बाबूलाल पर जानलेवा हमले के दोषियों के खिलाफ अन्य जनपद के पत्रकारों में फैला आक्रोश,खटीमा में एसडीएम के माध्यम से पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग

वही विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश सह मंत्री रंदीप भाई पोखरिया ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया कि उनके द्वारा होंगकॉन्ग इकाई द्वारा दिये गए ऑक्सीजन कन्संट्रेटर खटीमा विहिप इकाई को उपलब्ध कराए गए।जिससे विहिप कार्यकर्ताओ की कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ी जा रही जंग को ओर मजबूती मिल पाई है।विहिप द्वारा जहां पहले से ही खटीमा में निशुल्क एम्बुलेंस सेवा,दवा भोजन वितरण,फ्रंट लाइन वर्करों को कड़ा उपलब्ध करवाया जा रहा है।वही अब निशुल्क ऑक्सीजन कन्संट्रेटर वितरण योजना का शुभारम्भ कर विहिप ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ अपने अभियान को गति दी है।

यह भी पढ़ें 👉  नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने पत्रकार पर हमले को लेकर जताया आक्रोश, चंपावत एसपी को सौंपा ज्ञापन

विहिप के इस कार्यक्रम के अवसर पर किशन सिंह बिष्ट,सह प्रमुख,नगर कार्यवाह पीयूष जी,व्यापारी नेता,कृष्णा कन्याल,सुमित यादव(विहिप एम्बुलेंस सेवा प्रमुख)हिमांषु कन्याल,अर्जुन सिंह,विक्रांत,कुलदीप सन्नी आदि मौजूद रहे।

Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles