विश्व हिंदू परिषद ने अब खटीमा में निशुल्क ऑक्सीजन कन्संट्रेटर वितरण योजना का किया शुभारम्भ,विहिप की हाँगकांग इकाई से पहुँची भारत मदद

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- सीमान्त क्षेत्र खटीमा में विश्व हिंदू परिषद द्वारा कोरोना संक्रमण रोकथाम व आमजन की इस महामारी में पूर्ण निष्ठा व समर्पण भाव के साथ मानवीय सहायता का दौर जारी है।इस बार खटीमा विश्व हिंदू परिषद की इकाई ने निशुल्क ऑक्सीजन कन्संट्रेटर वितरण योजना का शुभारम्भ किया।जिसे खटीमा के उमरुखुर्द इलाके में आरएसएस के गौ सेवा विभाग प्रमुख हनुमान जी द्वारा किया गया।

Advertisement
Advertisement

विहिप द्वारा खटीमा के उमरुखुर्द निवासी माधवी देवी जिनके घर पर कुछ सदस्य संक्रमित थे उनके स्वास्थ्य लाभ हेतु उनकी बेटी सीमा को विश्व हिंदू परिषद द्वारा निशुल्क ऑक्सीजन कन्संट्रेटर वितरित किया गया है।वही कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर आरएसएस के हनुमान जी ने कहा कि विहिप कार्यकर्ता लगातार कोरोना संक्रमण काल मानव व संस्था धर्म निभाते हुए सेवा कार्य को जारी रखे हुए है।संक्रमण के इस दौर में उधोगपति,व्यवसायी, चिकित्सक,अस्पताल व सामाजिक संस्थाओं के साथ एक टीम भावना के साथ कोविड नियमो का पालन करते हुए अपनी सेवा भाव के कार्य को अनवरत जारी रखना है।जब तक महामारी का दौर समाप्त ना हो जाये।

Advertisement

वही विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश सह मंत्री रंदीप भाई पोखरिया ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया कि उनके द्वारा होंगकॉन्ग इकाई द्वारा दिये गए ऑक्सीजन कन्संट्रेटर खटीमा विहिप इकाई को उपलब्ध कराए गए।जिससे विहिप कार्यकर्ताओ की कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ी जा रही जंग को ओर मजबूती मिल पाई है।विहिप द्वारा जहां पहले से ही खटीमा में निशुल्क एम्बुलेंस सेवा,दवा भोजन वितरण,फ्रंट लाइन वर्करों को कड़ा उपलब्ध करवाया जा रहा है।वही अब निशुल्क ऑक्सीजन कन्संट्रेटर वितरण योजना का शुभारम्भ कर विहिप ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ अपने अभियान को गति दी है।

यह भी पढ़ें 👉  मुंबई से टनकपुर के सरस मेले में पहुंचे "थल की बाजार" के लोकप्रिय गायक बीके सामंत ने मेले की व्यवस्थाओ पर व्यक्त की नाराजगी

विहिप के इस कार्यक्रम के अवसर पर किशन सिंह बिष्ट,सह प्रमुख,नगर कार्यवाह पीयूष जी,व्यापारी नेता,कृष्णा कन्याल,सुमित यादव(विहिप एम्बुलेंस सेवा प्रमुख)हिमांषु कन्याल,अर्जुन सिंह,विक्रांत,कुलदीप सन्नी आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *