ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बॉबी राठौर बने वन भूमि से हटाए जा रहे निर्धन पीड़ितों परिवारों की आवाज, राठौर ने पीड़ितों की आवाज को एसडीएम के समक्ष रख वन विभाग की कार्यवाही से प्रभावित भूमिहीनों को बसाए जाने की रखी मांग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बॉबी राठौर व खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष उमेश उर्फ बॉबी राठौर सालभोजी वन क्षेत्र से हटाए जा रहे निर्धन पीड़ित परिवारों की आवाज बने हैं। बॉबी राठौर ने बृहस्पतिवार को साल भोजी से हटाए जा रहे पीड़ित लोगों के साथ उनकी आवाज को एसडीएम खटीमा के समक्ष रख वन विभाग द्वारा हटाए जा रहे सभी भूमिहीनों को आवासीय भूमि उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही भूमिहीन पीड़ित परिवारों ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बॉबी राठौर के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंप वन विभाग द्वारा हटाए जाने से पहले उन्हे आवासीय पट्टे उपलब्ध कराने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से की मुलाकात,उत्तराखंड में सात जल विद्युत परियोजनाओं (कुल क्षमता 647 मेगावाट) के विकास एवं निर्माण की स्वीकृति हेतु सीएम ने केंद्रीय मंत्री से मांगा समर्थन

वन भूमि से हटाए जा रहे पीड़ित परिवारों के संग खटीमा तहसील पहुंचे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बॉबी राठौर ने एसडीएम रविंद्र बिष्ट से मुलाकात कर जहां पीड़ितों के संग एसडीएम को पीड़ितों की मांगों के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा। साथ ही उन्होंने एसडीएम से कहा कि वर्तमान में हाईकोर्ट के निर्देश पर खटीमा पीलीभीत रोड स्थित सालभोजी वनक्षेत्र से वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में साल भोजी में रहने वाले लगभग 50 निर्धन गरीब परिवार बेघर होने की जद में आ गए हैं। इसलिए वह प्रशासन से मांग करते हैं वन विभाग सभी निर्धन वर्गों को उनके आशियाने हटाने से पहले जहां कुछ समय दें। साथ ही समस्त पीड़ित भूमि हिनो को प्रशासन आवासीय पट्टे उपलब्ध करा उन्हें सर छुपाने की जगह देने का काम करें। ताकि सभी पीड़ित निर्धन वर्ग आवासीय भूमि मिलने के बाद अपने जीवन यापन को कर सकें।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: लगभग 25 लाख अन्तराष्ट्रीय कीमत की स्मैक सहित एक नशा तस्कर को बनबसा थाना पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्यवाही में किया गिरफ्तार,नशा तस्कर से 112 ग्राम स्मैक की गई बरामद,गिरफ्तार नशा तस्कर सहित जांच में प्रकाश में आए दो अन्य पर भी मुकदमा हुआ दर्ज

उपजिलाधिकारी खटीमा रविंद्र बिष्ट ने भी पीड़ितों की मांग पर जवन अधिकारियों को मौके से ही निर्देशित करते हुए सभी पीड़ित निर्धन वर्गों को नोटिस जारी कर उन्हें हटने के लिए समय देने की बात कही। वही प्रशासन द्वारा निर्धन लोगों के लिए आवासीय भूमि को चयन कर उन्हें बसाने का भी आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग सहित अन्य विभागों के 82 धान तोल केंद्रों से धान तोल की चल रही कवायद,बरसात के बाद तोल केंद्रों पर पसरा है सन्नाटा,खाद्य विभाग के तोल केंद्रों पर अभी तक कुल 600 कुंतल धान की हुई है खरीद

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बॉबी राठौर के नेतृत्व में एसडीम को ज्ञापन सौंपने वाले पीड़ित लोगों में कमल कुमार, मनोज कुमार, पुष्पा देवी, मिचन, राजेंद्र कुमार, तपन राय, प्रेम सिंह थापा, वीर सिंह, कालीचरण, विजय सिंह, राजकुमार ,सुशीला देवी, मीना देवी, ममता कुमारी, नंदवानी, कबीला आदि मौजूद रहे।

Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles