खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष उमेश उर्फ बॉबी राठौर सालभोजी वन क्षेत्र से हटाए जा रहे निर्धन पीड़ित परिवारों की आवाज बने हैं। बॉबी राठौर ने बृहस्पतिवार को साल भोजी से हटाए जा रहे पीड़ित लोगों के साथ उनकी आवाज को एसडीएम खटीमा के समक्ष रख वन विभाग द्वारा हटाए जा रहे सभी भूमिहीनों को आवासीय भूमि उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही भूमिहीन पीड़ित परिवारों ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बॉबी राठौर के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंप वन विभाग द्वारा हटाए जाने से पहले उन्हे आवासीय पट्टे उपलब्ध कराने की मांग की।
वन भूमि से हटाए जा रहे पीड़ित परिवारों के संग खटीमा तहसील पहुंचे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बॉबी राठौर ने एसडीएम रविंद्र बिष्ट से मुलाकात कर जहां पीड़ितों के संग एसडीएम को पीड़ितों की मांगों के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा। साथ ही उन्होंने एसडीएम से कहा कि वर्तमान में हाईकोर्ट के निर्देश पर खटीमा पीलीभीत रोड स्थित सालभोजी वनक्षेत्र से वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में साल भोजी में रहने वाले लगभग 50 निर्धन गरीब परिवार बेघर होने की जद में आ गए हैं। इसलिए वह प्रशासन से मांग करते हैं वन विभाग सभी निर्धन वर्गों को उनके आशियाने हटाने से पहले जहां कुछ समय दें। साथ ही समस्त पीड़ित भूमि हिनो को प्रशासन आवासीय पट्टे उपलब्ध करा उन्हें सर छुपाने की जगह देने का काम करें। ताकि सभी पीड़ित निर्धन वर्ग आवासीय भूमि मिलने के बाद अपने जीवन यापन को कर सकें।
उपजिलाधिकारी खटीमा रविंद्र बिष्ट ने भी पीड़ितों की मांग पर जवन अधिकारियों को मौके से ही निर्देशित करते हुए सभी पीड़ित निर्धन वर्गों को नोटिस जारी कर उन्हें हटने के लिए समय देने की बात कही। वही प्रशासन द्वारा निर्धन लोगों के लिए आवासीय भूमि को चयन कर उन्हें बसाने का भी आश्वासन दिया।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बॉबी राठौर के नेतृत्व में एसडीम को ज्ञापन सौंपने वाले पीड़ित लोगों में कमल कुमार, मनोज कुमार, पुष्पा देवी, मिचन, राजेंद्र कुमार, तपन राय, प्रेम सिंह थापा, वीर सिंह, कालीचरण, विजय सिंह, राजकुमार ,सुशीला देवी, मीना देवी, ममता कुमारी, नंदवानी, कबीला आदि मौजूद रहे।