महिला समूह द्वारा हस्तनिर्मित राखियां पहुंचाई जाएंगी घर-घर।
पीएम मोदी की लोकल फॉर वोकल की अवधारणा को रीप एवं एनआरएलएम लगाएंगे पंख

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- महिला समूह द्वारा हस्तनिर्मित भाई बहनों के बीच प्रेम के बंधन की डोर को घर-घर, गांव-गांव तक पहुंचा कर प्रधानमंत्री मोदी की लोकल फॉर वोकल की अवधारणा को पंख लगाए जाएंगे। ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (रीप) एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) सामूहिक रूप से इस कार्य को जमीनी रूप देगा, जिससे न केवल महिला समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के साथ ही कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिलने के अलावा अन्य महिलाओं को ऐसे कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।

बनबसा की उन्नति महिला संकुल संघ एवं टनकपुर की ओम महिला संकुल संघ द्वारा गठित 4 महिला समूूहों की डेढ़ दर्जन महिलाओं ने हाथ से प्रेम की डोर- राखी बनाने का बीड़ा उठाया है। इनकी बिक्री व घर घर पहुंचाने की जिम्मेवारी ग्राम संगठन व क्लस्टर संकुल के माध्यम से की जाएगी।

उन्नति संकुल संघ की अध्यक्ष राधा चंद के अनुसार राखियों को बनाने में महिलाएं खासी दिलचस्पी ले रही हैं, क्योंकि यह महिला समूह का पहला प्रयास है। लेकिन रीप एवं एनआरएलएम का मजबूत सहारा मिलने से महिलाएं काफी उत्साहित हैं। रीप के जिला परियोजना प्रबंधक शुभंकर झा के अनुसार परमाणु युग में पाषाण युद्ध के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध देवीधुरा के बग्वाल मेले में स्वनिर्मित राखियों के स्टाल लगाकर उन्हें घर-घर पहुंचाने की पहल की जाएगी। साथ ही सेना, अर्द्धसैनिक बलों, पुलिस मुख्यालयों, आवासीय विद्यालयों एवं अन्य संस्थानों में भी राखियों की बिक्री करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे आने वाले समय में इस प्रकार के कार्यक्रमों को और गति मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: हाथों में बेड़ियां और पैरों में जंजीर बांधकर कांग्रेसियों ने किया ट्रंप और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,भारत के गौरवशाली इतिहास को शर्मसार करने वाली घटना- बॉबी राठौर

15 अगस्त को होगा राखी महोत्सव

चंपावत: महिला समूहों द्वारा हाथ से बनाई गई राखियों की बिक्री बढ़ाने एवं समूहों को प्रोत्साहित करने के लिए 15 अगस्त को विकास भवन में राखी महोत्सव आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय रीप, एनआरएलएम एवं ग्रामीण इनक्यूबेटर की सीडीओ आरएस रावत की अध्यक्षता में हुई संयुक्त बैठक में लिया गया। इस दिन सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों के अलावा अन्य लोग हाथ से बनी राखियों की खरीद करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: हाथों में बेड़ियां और पैरों में जंजीर बांधकर कांग्रेसियों ने किया ट्रंप और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,भारत के गौरवशाली इतिहास को शर्मसार करने वाली घटना- बॉबी राठौर
Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना कार्यक्रम के तहत 33 छात्राओं सीसीसी कोर्स सफलता पूर्वक हुआ संपन्न,प्राचार्य ने के0आई0टी0एम0 के प्रबन्ध निदेशक कमल सिंह बिष्ट के विशेष सहयोग की प्रशंसा की

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles