शिक्षाविद अंजू भट्ट की शानदार मुहिम,निस्प्रयोज्य वस्तुओं से सजावटी वस्तुयें बनाने संबंधी कार्यशाला का खटीमा में किया आयोजन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- हमारे आसपास कई वस्तुओं ऐसी होती हैं जो उपयोग में लाए जाने के बाद बेकार हो जाती हैं। लेकिन अगर सही क्रिएशन के द्वारा उन चीजों पर वर्क किया जाए तो उन्हें भी खूबसूरत बनाकर अपने घरों में सजावट के रूप में उपयोग किया जा सकता है। दीपावली के अवसर पर ऐसी निस्प्रयोजन वस्तुओं को खूबसूरत सजावटी सामान बनाए जाने की ट्रेनिंग देने का काम कर रही हैं शिक्षाविद अंजू भट्ट। अंजू भट्ट वर्तमान में जहां डायनेस्टी गुरुकुल एकेडमी में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत है।वही उन्होंने
सहयोग फ़ाउंडेशन द्वारा मीरा यूथ डेवलपमेंट

सोसाइटी खटीमा में रीसाइकल हो सकने वाले ‘निस्प्रयोज्य वस्तुओं से सजावटी वस्तुयें बनाने संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया।

इस कार्यशाला में दजनों प्रतिभागियों द्वारा काँच की इस्तेमाल की गई बोतलों में आकर्षक ग्लास पेंटिंग कर फ़ाइन एलईडी फिट कर सजावटी उत्पाद तैयार किए। कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में अंजू भट्ट द्वारा प्रतिभागियों को कार्यशाला के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण स्तर पर युवा महिलाओं के मध्य विज्ञान व तकनीकि का इस्तेमाल कर कुटीर उद्योग स्तर के ऐसे स्टार्टअप लाये जाने की जरूरत है जिससे उनकी आय में भी बृद्धि हो।

कार्यशाला में नेहल गुप्ता के मार्गदर्शन में 100 प्रतिभागियों द्वारा हरित तकनीकि पर आधारित 50 डेकोरेटिव बोटल लैम्प तैयार किए गए। जबकि मीरा कापड़ी ने समापन सत्र में कहा कि इन उत्पादों को आगामी समय मे शहर की प्रदर्शनियों में रीसाइकल व ऊर्जा की बचत संबंधी जागरूकता के लिए आम लोगों के लिए प्रदर्शित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित
यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page