आप कार्यकर्ताओं ने टनकपुर में बीजेपी कार्यालय के आगे प्रदर्शन कर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के इस्तीफे की मांग की

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)-चम्पावत जिले के टनकपुर में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओ ने चम्पावत विधानसभा में प्रदेश में नौकरियों के आवंटन में आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए मंत्री रेखा आर्य के इस्तीफे की मांग की है।

टनकपुर में भाजपा कार्यालय के आगे प्रदर्शन करते हुए आप प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा कि, प्रदेश की बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह डूबी हुई है। उन्होंने कहा कि, कैसे आउटसोर्सिंग कंपनियां प्रदेश में बेरोजगारों को लूटने का खुला खेल खेल रही है। उन्होंने कहा,कर्नल अजय कोठियाल इसका सबसे बडा उदाहरण हैं ,जिनकी बिना जांच किए बिना ही ,इस कंपनी ने उनसे 25 हजार रुपये लेकर उन्हें नौकरी दे दी। उन्होंने कहा कि सरकार की मिलीभगत से ही बाहर प्रदेशों की आउटसोर्सिंग कंपनियां प्रदेश में अवैध वसूली का काम कर रही है। आज प्रदेश में बेरोजगारी अपने चरम पर है,लेकिन इन साढ़े चार सालों में सरकार सिर्फ 2 प्रतिशत पंजीकृत बेरोजगारों को ही रोजगार दे पाई है और हजारों लोगों को रोजगार देने का वादा सिर्फ एक दिखावा है। उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश में ऐसी आउटसोर्सिंग कंपनियां कई विभागों में संविदा पर पैसा वसूली करके नौकरी देने का काम कर रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद: खटीमा के चकरपुर जंगल इलाके में आवारा जानवर के चपेट में बाइक आने से सहायक विशेष अभिसूचना अधिकारी मुकेश पाल के पुत्र की हुई दुखद मौत,बाइक सवार एक अन्य युवक हुआ घायल,मृतक तनिष्क के परिजनों में मचा कोहराम
यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर निवासी वरिष्ट पत्रकार बाबूलाल पर जानलेवा हमले के दोषियों के खिलाफ अन्य जनपद के पत्रकारों में फैला आक्रोश,खटीमा में एसडीएम के माध्यम से पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग

वहीं जिला कॉर्डिनेटर दीपक भट्ट ने आप कार्यकर्ताओं के साथ टनकपुर विधानसभा चम्पावत में प्रदर्शन करते हुए कहा कि, उत्तराखंड के युवा इस आशय से स्कूल कॉलेजों से पढकर बाहर आते हैं कि, उन्हें रोजगार मिलेगा ,लेकिन ऐसे समय में बीजेपी के नेता अपने पुत्र पुत्रियों को नौकरी दिलवा कर उत्तराखंउ के बेरोजगारो के साथ कुठाराघात करने काम करते हैं । इसी कारण आज उत्तराखंड में बेरोजगारी दर 23 प्रतिशत के लगभग पहुंच गई है। संगठन मंत्री दिनेश रॉवत ने कहा युवाओं का अब बीजेपी सरकार से भरोसा उठ गया और और युवाओं को अहसास हो गया कि वो युवाओं का भला नहीं कर सकती है।

उन्होंने कहा, जिस प्रकार से बाल संरक्षण विभाग द्वारा आउटसोर्स कंपनियों के माध्यम से भ्रष्टाचार को बढावा देकर रिश्वतखोरी हो रही है उससे जीरो टोलरेंस की पोल खुल चुकी है और संबंधित विभाग में हो रहे ऐसे भ्रष्टाचार के खेल पर विभागीय मंत्री रेखा आर्य को इस्तीफा देना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद: खटीमा के चकरपुर जंगल इलाके में आवारा जानवर के चपेट में बाइक आने से सहायक विशेष अभिसूचना अधिकारी मुकेश पाल के पुत्र की हुई दुखद मौत,बाइक सवार एक अन्य युवक हुआ घायल,मृतक तनिष्क के परिजनों में मचा कोहराम

आप पार्टी के प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा , जिला प्रभारी दीपक भट्ट ,संगठन मंत्री दिनेश रावत , जिला उपाध्यक्ष सोसल मीडिया संजय बिष्ट , गोविंद धौनी, अमित , नारायण गैड़ा , कन्हैया , मोहम्मद अली , आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles