खटीमा के योग प्रशिक्षितों ने अपनी मांगों को लेकर नगर में रैली निकाल किया जोरदार प्रदर्शन,योग शिक्षा को अनिवार्य करने सहित रोजगार की सरकार से की मांग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- सीमांत खटीमा नगर में योग प्रशिक्षितों
ने योग शिक्षा को अनिवार्य करने वह योग प्रशिक्षितों को रोजगार देने की मांग को लेकर खटीमा नगर में रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया।

खटीमा डिग्री कॉलेज से लेकर खटीमा मुख्य चौक तक योग प्रशिक्षितों द्वारा निकाली गई। इस रैली मे योग प्रशिक्षितों ने हाथों में पोस्टर लेकर अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया। साथ ही खटीमा के मुख्य चौक पर जोरदार प्रदर्शन कर सरकार से उनकी मांगों को जल्द पूरा करने की भी मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से किया विषाक्त पदार्थ का सेवन,उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार उपरांत गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर किया गया रेफर,टनकपुर के कर्मचारी कालोनी का है मामला

इस अवसर पर प्रदर्शनकारी योग प्रशिक्षितों ने कहा कि वह लंबे समय से सरकार से योग शिक्षा को प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक अनिवार्य कर योग प्रशिक्षितों
को रोजगार के अवसर मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार लंबे समय से उनकी मांगों को अनसुना कर रही है। अगर जल्द सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो प्रदेश भर के योग प्रशिक्षित देहरादून कूच कर सरकार को घेरने का काम करेंगे। साथ ही सरकार का विरोध कर जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती अपने आंदोलन को जारी रखेंगे।प्रदर्शन के दौरान हरीश ओझा, गौरव पांडे स्वेता कुशवाहा सहित दजनों योग प्रशिक्षित मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल के 16 छात्र-छात्राएं मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना की स्कॉलरशिप के लिए हुए चयनित,सभी चयनित खिलाड़ियों को राज्य सरकार द्वारा 1500 रुपए प्रति माह मिलेगी स्कॉलरशिप
यह भी पढ़ें 👉  चमोली के वांण गांव में सोमवार को पूजा अर्चना के बाद विधि विधान से सिद्ध पीठ लाटू मंदिर के कपाट ग्रीष्मकाल के खुले,सीएम धामी ने चमोली के वांण गांव में पहुंच लाटू धाम में पूजा-अर्चना कर देश और राज्य की सुख समृद्धि और कल्याण की करी कामना
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles