कोरोना की तीसरी लहर दृष्टिगत सीएम पुष्कर धामी ने ली अधिकारियों की बैठक,कोविड से बचाव को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखण्ड)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को सचिवालय में कोविड से बचाव के लिये की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि कोविड से बचाव में टीकाकरण जरूरी है, इसके साथ ही टेस्टिंग पर भी ध्यान दिया जाय। मुख्यमंत्री ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में दशहरा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित मिनी मैराथन में पुष्कर और सोनी ने मारी बाज़ी,285 प्रतिभागियों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग, विजेताओं को मिले नकद पुरस्कार,9 सितंबर को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन

उन्होंने कहा कि अतिरिक्त वैक्सीन की व्यवस्था के लिये वे केन्द्र सरकार से अनुरोध करेंगे। मुख्यमंत्री ने सभी जिला अस्पतालों, सीएससी, पीएससी में पर्याप्त संख्या में आक्सीजन, आईसीयू, वेंटिलेटर तथा बच्चों के अलग से वार्ड बनाये जाने को कहा। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में सभी आवश्यक व्यवस्थायें जुलाई अन्त तक सुनिश्चित कर ली जाय। मुख्यमंत्री ने पीएम केयर फण्ड के साथ ही सीएसआर के तहत उपलब्ध कराये गये उपकरणों के रख रखाव पर भी ध्यान देने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: 57 वाहिनी एसएसबी भारत नेपाल सीमा थपलियालखेड़ा में स्थापित करेगी नई सीमा चौकी, 0.99 हेक्टेयर वन भूमि का विधिवत एसडीओ वन विभाग व कमांडेंट एसएसबी के मध्य हुआ हस्तांतरण सम्पन्न,भारत नेपाल सीमांत सुरक्षा ओर होगी पुख्ता

सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि कोविड से बचाव के लिये स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास पर ध्यान दिया गया है। राज्य में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन की उपलब्धता है। वैक्सिनेशन में राज्य का देश में 5वां स्थान है। उन्होंने व्यापक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से इस सम्बन्ध में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डाक्टरों के साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ को इससे बचाव के लिये प्रशिक्षित किया गया है। उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के प्रसार में काफी कमी आयी है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: 57 वाहिनी एसएसबी भारत नेपाल सीमा थपलियालखेड़ा में स्थापित करेगी नई सीमा चौकी, 0.99 हेक्टेयर वन भूमि का विधिवत एसडीओ वन विभाग व कमांडेंट एसएसबी के मध्य हुआ हस्तांतरण सम्पन्न,भारत नेपाल सीमांत सुरक्षा ओर होगी पुख्ता

इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ.एस.एस.सन्धु, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, आनन्द बर्द्धन, सचिव डॉ. पंकज कुमार पाण्डे आदि उपस्थित थे।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles