आईपीएस बनने का ऐसा जनून की बाजपुर के ऋजुल ने तीसरी बार क्रेक की यूपीएससी परीक्षा,हल्द्वानी डिवीजन के डीएफओ बाबूलाल के पुत्र है ऋजुल

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए जुनून का होना बेहद आवश्यक है।अगर आपके अंदर अपने सपने पूरा करने का जुनून है तो आप किसी भी मंजिल को प्राप्त कर सकते है।आज हम आपके ऐसे ही एक युवा ऋजुल की सफलता की कहानी बता रहे है जिसने अपने आईपीएस बनने के जुनून के चलते देश की प्रतिष्ठित यूपीएससी परीक्षा को तीन बार पास कर दिया।ऋजुल यूपीएससी के आये परिणामो में लगातार तीसरी बार 322 रेंक हासिल कर आईपीएस बनने के सपने को पूरा कर पाए है।इससे पहले ऋजुल ने वर्ष 2019 में 702 व 2020 में 706 रेंक हासिल कर upsc परीक्षा को क्रेक किया था।ऋजुल जहां बाजपुर के निवासी है वही उनके पिता वर्तमान में हल्द्वानी वन प्रभाग में प्रभागीय वनाधिकारी dfo के पद पर कार्यरत है।

Advertisement
Advertisement
ऋजुल ने लगातार तीसरी बार पास की यूपीएससी की परीक्षा

गौरतलब है कि संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया था। जिसमें बाजपुर जीजीआईसी के वार्ड नंबर 12 निवासी रिजुल के 322 रेंक के साथ लगातार तीसरी बार इस प्रतिष्ठित परीक्षा को क्रेक करने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है। वही रिजुल के पिता हल्द्वानी में तैनात डीएफओ बाबूलाल जी को उनके पुत्र की सफलता में अपार शुभकामनाये मिल रही है।इसलिए रिजुल की इस उपलब्धि से बाजपुर हल्द्वानी के साथ खटीमा में भी जश्न का माहौल है।क्योंकि खटीमा में ऋजुल के पिता बाबूलाल लम्बे समय तक वन अधिकारी के तौर पर तैनात रह चुके है।

Advertisement
डीएफओ हल्द्वानी बाबूलाल जी ऋजुल के पिता

रिजुल मौजूदा समय मे इंडियन डिफेंस अकाउंट्स सर्विसेज की ट्रेनिंग के लिए गए हुए हैं।वही खटीमा में भी राजनीतिक सामाजिक संगठनों से जुड़े विभिन्न लोगो ने ऋजुल के पिता डीएफओ हल्द्वानी बाबूलाल जी को उनके पुत्र की इस बड़ी सफलता पर शुभकामनाये दी है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के डायनेस्टी गुरुकुल स्कूल विद्यार्थियों की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से किया गया सम्मानित,बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की माताओं को मिला सम्मान
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *