टनकपुर के गांधी मैदान में शुरू हुआ तीन दिवसीय भव्य लायंस दीपावली मेला,सीएम की विधानसभा में विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार ने किया मेले का शुभारंभ,बच्चों के डांस कंपटीशन सहित रंगारंग कार्यक्रम हुए आयोजित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- नेत्रदान महादान की पुनीत उद्देश्य को लेकर 23 वे लायंस दीपावली मेले का मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार के मुख्य अतिथि के रूप में भव्य शुभारंभ सोमवार की रात लगभग 9 बजे गांधी मैदान में हुआ। तीन दिन तक चलने वाले मेले के पहले दिन आठ से 14 वर्ष के बच्चों का डांस कंपटीशन आयोजित किया गया। जिसमे 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

इसके अलावा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने भी विभिन्न कार्यक्रम पेश किए। लायंस क्लब के अध्यक्ष वैभव अग्रवाल ने कहा मेले की आय से निर्धन और असहाय लोगों की आंखों के निशुल्क आपरेशन किए जाएंगे। इस अवसर पर क्लब के फाउंडर मेम्बर रहे दो वरिष्ठों ने एक बार फिर से क्लब की सदस्यता ली।

मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार ने क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि विगत 23 वर्षों से लायंस क्लब द्वारा समाज सेवा के उत्कृष्ठ कार्य किए जा रहे है जो वास्तव में सराहनीय है ।नरेश अग्रवाल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष वैभव अग्रवाल ने कहा इस वर्ष से लायंस क्लब द्वारा तीन दिवसीय दीपावली मेले का शुभारंभ किया गया है, जिसमे स्थानीय कलाकारों की छुपी प्रतिभा को उजागर करने के उद्देश्य से उन्हें मंच प्रदान किया जा रहा है, ताकि वे अपने हुनर का जलवा बिखेरते हुए अपनी प्रतिभा को सार्वजनिक करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन कर सके।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर

लायंस क्लब के कार्यों से प्रभावित होकर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रोहताश अग्रवाल और सुरेश चंद्र अग्रवाल ने विधिवत सदस्यता लेकर लायंस क्लब को दुबारा ज्वाइन किया।

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष वैभव अग्रवाल के अलावा अंकित अग्रवाल, विनय अग्रवाल, दीपक छतवाल, संजय अग्रवाल, राजीव आर्य, क्रांति मोहन सक्सेना, दीपक जैन, गौरव अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, संजय पांडे, गिरीश वर्मा, हरीश भट्ट, मानबहादुर पाल के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page