ग्राम पंचायत में ग्राम स्वराज लाने के लिए ग्रामीण जनप्रतिनिधियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ शुरू,ब्लॉक सभागार में बीडीओ अशोक अधिकारी ने शिविर का किया शुभारंभ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने अपनी ग्राम पंचायत को आदर्श रूप देकर गांव के विकास में सामूहिक जन सहभागिता के माध्यम से ऐसी ग्राम पंचायत का कैसे निर्माण कर सकते हैं? जहां कोई न गरीब हो, सबके लिए पीने का पानी हो, खेत लहलहाते हों,गांव को ऐसा आदर्श स्वरूप मिला है, जिसे अन्य गांव के लोग अनुकरण कर रहे हों। गांव को प्रत्येक इकाई अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने के कारण एक भी व्यक्ति बीमार नहीं है। जहां नारी को नारायणी माना जाता हो, बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए गांव के हर व्यक्ति में प्रतिस्पर्धा हो, ऐसे गांव की परिकल्पना को साकार रूप देने के लिए राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत केयर एंड नीड वेलफेयर सोसाइटी के विषय विशेषज्ञों का तीन दिनी प्रशिक्षण शुरू हो गया है। शिविर का शुभारंभ करते हुए वीडीओ अशोक अधिकारी ने कहा कि जिस घर में नौ बिंदुओं पर थीम विकसित होने लगेगी, उस घर से वास्तव में कर्णधार पैदा होंगे जो भारत माता के माथे को और ऊंचा कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

केयर एंड नीड वेलफेयर सोसाइटी के विषय विशेषज्ञ डॉ प्रीति डिमरी, गिरीश नौटियाल, गिरीश जोशी, हरेंद्र सिंह नेगी, महावीर सिंह डॉ आरसी रावत, गिरीश डिमरी ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपने पूर्वजों की उस सर्वजन हिताय की भावनाओं को भूल गए हैं, जहां हर कार्य श्रमदान से हुआ करते थे। गांव की प्रत्येक इकाई गांव के विकास के लिए लगी रहती थी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल

पेड़ों व जल में देवता का दर्शन कर प्रकृति का संरक्षण किया करते थे। इन्हीं भावनाओं को पुनर्जीवित करने के लिए पंचायती राज विभाग के सौजन्य से ग्राम स्वराज अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए हमारा प्रयास जारी है। इस कार्यशाला में ग्राम विकास से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। इससे पूर्व पंचायत विकास योजना एवं थीम आधारित कार्यशाला का समारोह पूर्वक समापन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles