खटीमा नेपाल बॉर्डर पर लाखों रुपए की खाद तस्करी एसएसबी ने की नाकाम,380 कट्टे खाद सहित तीन नेपाली तस्कर गिरफ्तार,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- भारत नेपाल बॉर्डर कोरोना की वजह से सील होने के बावजूद भी तस्करों द्वारा भारी मात्रा में भारत नेपाल बॉर्डर से तस्करी का काम जारी है। उधम सिंह नगर जनपद से लगे भारत नेपाल बॉर्डर पर एक बार फिर एसएसबी की टीम ने गस्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर 380 कट्टे भारतीय खाद सहित 12 साइकिलों बरामद की है।इस दौरान खाद तस्करी में लिप्त तीन नेपालियों को भी किया गिरफ्तार किया गया है। जबकि अन्य तस्कर कार्यवाही के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।एसएसबी ने पकड़ी गई खाद की कीमत साढे चार लाख रुपये के लगभग आंकी है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; थ्री पैरा रेजीमेंट स्पेशल फोर्स ने उत्साहपूर्वक मनाया शेलाटांग विजय दिवस,वार मेमोरियल पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि,

गौरतलब है कि भारत नेपाल सीमा पर केंद्र सरकार द्वारा सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को सीमा सुरक्षा हेतु तैनात किया गया है। कोरोना के चलते भारत नेपाल सीमा जहां पूर्णतया सील है, वही किसी भी प्रकार का आवागमन वर्तमान में पूर्णतया निषिद्ध है। खटीमा नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी द्वारा कोरोना काल मे भारत नेपाल बॉर्डर पर तस्करी को लगातार नाकाम किया जा रहा है। जहाँ एसएसबी द्वारा कुछ दिनों पूर्व खटीमा नेपाल सीमा से लाखों के चाइनीज मटर और पटाखे पकड़े थे, वही आज एक बार फिर भारत नेपाल बॉर्डर पर नारायण नगर के पास गश्त के दौरान एसएसबी की टीम ने सूचना मिलने पर कई स्थानों पर तस्करी के लिए रखी गई खाद को पकड़ा है। एसएसबी द्वारा की गई कार्रवाई में कुल 380 कट्टे एनपीके व यूरिया खाद बरामद की गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; थ्री पैरा रेजीमेंट स्पेशल फोर्स ने उत्साहपूर्वक मनाया शेलाटांग विजय दिवस,वार मेमोरियल पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि,

वहीं मौके से एसएसबी टीम ने बारह साइकिलो के साथ तीन नेपालियों को भी गिरफ्तार किया है। अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य तस्कर मौके से भागने में सफल रहे। वही एसएसबी द्वारा पकड़ी गई खाद की कीमत साढे चार लाख के लगभग आंकी गई है।जबकि एसएसबी नारायण नगर बॉर्डर पोस्ट कमांडर आनंद सिंह भंडारी के अनुसार भारत नेपाल बॉर्डर पर एसएसपी द्वारा लगातार गश्त की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की भारत विरोधी गतिविधि और तस्करी को अंजाम ना दिया जा सके। वही सोमवार की देर रात एसएसबी नारायण नगर टीम ने 380 कट्टे विभिन्न प्रकार की खाद जब्त की है। साथ ही तीन नेपालियों को 12 साइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई खाद को कस्टम के सपुर्द किया जा रहा है।जबकि एसएसबी की नेपाल सीमा पर तस्करी के खिलाफ कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; थ्री पैरा रेजीमेंट स्पेशल फोर्स ने उत्साहपूर्वक मनाया शेलाटांग विजय दिवस,वार मेमोरियल पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि,
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles