खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत कोतवाली खटीमा पुलिस को नशे के खिलाफ मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है। खटीमा पुलिस ने दो मामलों में तीन नशा तस्करों को साढे चार किलो चरस और बीस ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि उधम सिंह नगर जनपद में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज खटीमा कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन नशे के कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। खटीमा पुलिस ने मोहम्मद तारीक निवासी अमाउं, समीर उर्फ चांद निवासी वार्ड नंबर 5 इस्लामनगर को साढे 4 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। वही हरजिंदर उर्फ काकू निवासी पीलीभीत को 20 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है।
खटीमा के पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी सफलता पाई है। पुलिस ने तीन नशे के सौदागरों को साढे 4 किलो चरस व 20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। मोहम्मद तारिक और समीर उर्फ चांद नेपाल से चरस लाकर इस्लाम नगर खटीमा ले जा रहे थे रास्ते में पुलिस ने उन्हें पकड़ा है। वही हरजिंदर जो पीलीभीत का निवासी है वह पीलीभीत से खटीमा स्मैक बेचने लाया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों इसमें नशे के सौदागरों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नशे की खेप पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को ढाई हजार रुपए की नगद इनाम देने की घोषणा की है।
नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में चरस व स्मेक तस्करों को पकड़े वालो की टीम में खटीमा कोतवाल नरेश चौहान,एसएसआई भुवन चंद्र जोशी,उप0नि0 होशियार सिंह,उप0 नि0 ललित सिंह बिष्ट,उप0 नि0 अरविंद बहुगुणा, कॉन्स्टेबल अनिल भारती, शहनवाज,तपेन्द्र जोशी, महेंद्र डंगवाल,कैलास सिंह,नासिर हुसैन आदि शामिल रहे।






