सीमान्त खटीमा में साढ़े चार किलो चरस व 20 ग्राम स्मेक के साथ तीन तस्कर हुए गिरफ्तार,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत कोतवाली खटीमा पुलिस को नशे के खिलाफ मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है। खटीमा पुलिस ने दो मामलों में तीन नशा तस्करों को साढे चार किलो चरस और बीस ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि उधम सिंह नगर जनपद में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज खटीमा कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन नशे के कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। खटीमा पुलिस ने मोहम्मद तारीक निवासी अमाउं, समीर उर्फ चांद निवासी वार्ड नंबर 5 इस्लामनगर को साढे 4 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। वही हरजिंदर उर्फ काकू निवासी पीलीभीत को 20 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: मुख्य सचिव ने किया बस टर्मिनल, मायावती आश्रम, कोलीढेक झील और एबट माउण्ट का निरीक्षण,पर्यटन समृद्धि और विकास योजनाओं का जायजा , मुख्य सचिव ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश

खटीमा के पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी सफलता पाई है। पुलिस ने तीन नशे के सौदागरों को साढे 4 किलो चरस व 20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। मोहम्मद तारिक और समीर उर्फ चांद नेपाल से चरस लाकर इस्लाम नगर खटीमा ले जा रहे थे रास्ते में पुलिस ने उन्हें पकड़ा है। वही हरजिंदर जो पीलीभीत का निवासी है वह पीलीभीत से खटीमा स्मैक बेचने लाया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों इसमें नशे के सौदागरों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नशे की खेप पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को ढाई हजार रुपए की नगद इनाम देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: दिल्ली में आयोजित उत्तरी भारत विज्ञान नाटक प्रतियोगिता में डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रतिभा का मनवाया लोहा,डायनेस्टी के छात्र अब कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग

नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में चरस व स्मेक तस्करों को पकड़े वालो की टीम में खटीमा कोतवाल नरेश चौहान,एसएसआई भुवन चंद्र जोशी,उप0नि0 होशियार सिंह,उप0 नि0 ललित सिंह बिष्ट,उप0 नि0 अरविंद बहुगुणा, कॉन्स्टेबल अनिल भारती, शहनवाज,तपेन्द्र जोशी, महेंद्र डंगवाल,कैलास सिंह,नासिर हुसैन आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धि: खटीमा की बेटी दिव्या पंत उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद(यूकॉस्ट) द्वारा यंग साइंटिस्ट अवार्ड 2025 से हुई सम्मानित,पंतनगर विश्वविद्यालय में माइक्रोबायोलॉजी विभाग की शोध छात्रा दिव्या ने खटीमा क्षेत्र को किया गौरवान्वित
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles