टनकपुर पुलिस ने नकली करेंसी मामले में दूसरे मुख्य आरोपी को सिडकुल पंतनगर से किया गया गिरफ्तार,आरोपी के पास से नकली नोट व नकली नोट बनाने के उपकरण किये बरामद

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)-टनकपुर कोतवाली पुलिस ने नकली नोट प्रकरण मामले में दूसरे आरोपी को भी उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।मुख्य आरोपी के पास से भी पुलिस टीम ने नकली नोट व नकली करेंसी बनाने के उपकरण को बरामद किया है।

इस पूरे मामले के अनुसार बीते रोज टनकपुर पुलिस व एसओजी ने सितारगंज निवासी मुख्तार अली को एक लाख पांच हजार की नकली करेंसीके साथ गिरफ्तार किया था।आरोपी से पूछताछ में उसने नकली नोटों के असली डीलर हल्द्वानी निवासी नितिन राठौर के नाम का खुलासा किया कि वह यह नकली नोट उसके पास से ही नेपाल सीमा पर असली नोट के रूप में चलाने के वास्ते लाया था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी से की गई पूछताछ के आधार पर नकली करेंसी के मुख्य आरोपी नितिन की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर हल्द्वानी जनपद नैनीताल भेजी गई। वर्तमान में वांछित अभियुक्त नितिन सिडकुल पंतनगर में मेट्रोपोलो सिटी की बिल्डिंग नंबर D2-4 के क्वार्टर नंबर 21 में किराए पर रहना प्रकाश में आया। पुलिस टीम द्वारा उक्त बिल्डिंग में दबिश दी गई तो एक व्यक्ति उक्त कमरे से बाहर आता हुआ दिखाई दिया जो कि पुलिस टीम को देखकर अंदर कमरे की ओर भाग गया एवं दरवाजा बंद करने लगा। पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर दरवाजा खोल कर उसे नाम पता पूछा गया तो उसके द्वारा अपना नाम नितिन कुमार पुत्र सीताराम राठौर निवासी वार्ड नंबर 17, गली नंबर 9, रामपुर रोड, हल्द्वानी, जनपद नैनीताल, उम्र 33 वर्ष हाल निवासी मेट्रोपोलिस सिटी बिल्डिंग नंबर D 2-4 नंबर 21 सिडकुल पंतनगर बताया गया। अभियुक्त से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया है कि वह सट्टे का कारोबार करता हूं तथा रकम जीतने वाले ग्राहकों के लिए प्रिंटर से स्कैन/ प्रिंट कर नकली करेंसी बनाकर असली के रूप में देता है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा में 57 वी वाहिनी एसएसबी सीमांत सुरक्षा के साथ महिलाओ को स्वावलंबी व स्वरोजगार से जोड़ने हेतु कर रही है सराहनीय पहल, एसएसबी ने बनबसा के देवीपुरा में दो सप्ताह के निशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ, महिलाओ को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की एक बार फिर करी पहल ,निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर के माध्यम से भी सीमांत जनता को दिया लाभ

जबकि पुलिस द्वारा पकड़े गए मुख्य आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी जेब से 01 गड्डी 100 रू0 के नकली 100 नोट कुल 10 हजार रु0 तथा उसके कमरे से 03 कलर प्रिंटर 10 नोट 100 रुपए के एक साइड छपे हुए, 325 नोट बनाने में प्रयुक्त सादा कागज, पेपर काटने की ब्लेड, नकली नोट बनाने में प्रयुक्त स्याही व अन्य उपकरण तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किये। नकली करेंसी के मुख्य आरोपी नितिन पर धारा 489A/489D IPC की वृद्धि कर उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: अखिल भारतीय साहित्य परिषद की बैठक का टनकपुर में हुआ आयोजन,कांति बल्लभ जोशी बने टनकपुर इकाई के संयोजक, साहित्य संवर्धन विमर्श एवम काव्य गोष्ठी भी हुई आयोजित

जबकि टनकपुर कोतवाल जसवीर चौहान के अनुसार दोनो अभियुक्तों के सम्बन्ध में यह भी जानकारी मिली है कि दोनो अभियुक्त लम्बे समय से सट्टे का कारोबार भी करते है तथा उक्त नकली नोटो को सट्टे के कारोबार में भी प्रयोग कर सट्टे में जीतने वाले ग्राहको को देते थे। इसके अतिरिक्त लम्बे समय से नकली नोटो को बनाकर जनपद उधम सिंह नगर, हल्द्वानी नैनीताल तथा जनपद चम्पावत में असली के रूप में चलाते के अवैध कारोबार में लिप्त थे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: अखिल भारतीय साहित्य परिषद की बैठक का टनकपुर में हुआ आयोजन,कांति बल्लभ जोशी बने टनकपुर इकाई के संयोजक, साहित्य संवर्धन विमर्श एवम काव्य गोष्ठी भी हुई आयोजित

वही नकली करेंसी प्रकरण के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 जसवीर सिंह चौहान थानाध्यक्ष टनकपुर
उ0नि0 विरेन्द्र रमौला प्रभारी एसओजी प्रभारी चम्पावत,वरिष्ठ उ0नि0 योगेश दत्त,कानि0 मतलूब खान,कानि0 राकेश रौंकली,कानि0 मनोज बैरी,कानि कैलाश राम,कानि विजय कुमार,कानि0 बिहारी लाल आदि शामिल रहे।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles