टनकपुर(चंपावत) – चंपावत जनपद के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम मेला क्षेत्र क्षेत्र ठुलीगाढ़ क्षेत्र
में नवरात्र के दूसरे दिन सुबह के समय दुखद हादसा सामने आया है।, मेला क्षेत्र में स्थापित बस स्टेशन पर ही मेले में सवारी ढोने वाली यात्री बस के ब्रेक का प्रेशर फेल होने के कारण बस ने अनियंत्रित हो तीर्थयात्रियों को कुचल डाला।इस दुर्घटना में 5 तीर्थ यात्रियों की दुखद मौके मृत्यु जहां हो गई वही आधा दर्जन मेला तीर्थ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।घायल यात्रियों को उपचार हेतु टनकपुर उप जिला अस्पताल में पहुंचाया गया है।
जहां से 2 से 3 यात्रियों को गंभीर स्थित के चलते अन्यत्र रेफर कर दिया गया है। इस दुर्घटना में दो बच्चों के भी घायल होने की भी सूचना मिल रही है। घटना आज सुबह की बताई जा रही है।जब यह दुखद घटना सामने आई।वही इस बड़ी दुर्घटना की सूचना पर प्रशासनिक अमला भी टनकपुर के संयुक्त चिकित्सालय पहुंच गया है।
इस दुखद घटना में मृतक व घायल तीर्थयात्री उत्तर प्रदेश के बहराइच और बदायूं क्षेत्र के बताए जा रहे है।दुर्घटना की सूचना पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, कुमायूं कमिश्नर दीपक रावत, जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी सहित तमाम अधिकारियो ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना है।