दुखद: सड़क दुर्घटना में तीन की मौत,नानकमत्ता डेम के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी थी टक्कर,तीनो मृतक एक ही गांव के निवासी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- उधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता कोतवाली क्षेत्र में दुखद घटना सामने आई है।बुधवार की देर शाम नानकमत्ता डेम के पास अज्ञात वाहन के द्वारा मोटरसाइकिल को टक्कर मारने की वजह से बाइक में सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए थे।तीनो घायलो को दुर्घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने इलाज हेतु खटीमा नागरिक अस्पताल भिजवाया। जहां पर डॉक्टर ने तीनो घायलो को जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने तीनों मृतकों के शवो को जहां उनके परिजनों के सपुर्द कर दिया।वही तीनो ही मृतक युवक नानकमत्ता के ड्योढ़ी गांव के निवासी थे।जिनके सड़क दुर्घटना में असमय मृत्यु की सूचना पर मृतको के घरों पर जहां मातम पसर गया है।वही पूरा गांव शोक में डूब गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: मायावती आश्रम के 125 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के साक्षी बनेंगे उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह

पूरे मामले के अनुसार खटीमा से बाइक से वापस अपने घर नानकमत्ता लौट रहे अकरम,जलीस व इंतजार की बाइक को नानकमत्ता डेम के पास हाइवे में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे सड़क दुर्घटना पर बाइक सवार तीनो बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस द्वारा घायलों को नागरिक चिकित्सालय खटीमा इलाज हेतु भेजा गया जहां डॉक्टरों ने तीनों को जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। तीनों मृतक एक ही गांव ड्यूडी नानकमत्ता के निवासी थे।

तीनो की मौत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर है। अज्ञात वाहन टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया था। जिसकी पुलिस द्वारा तलास की जा रही है।पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को भी अपने कब्जे में ले लिया है। तीनों मृतक अकरम पुत्र हामिद रजा, जलीस अहमद पुत्र मोहम्मद हनीफ, इंतजार उर्फ भूरा पुत्र जमाल हुसैन एक ही गांव ग्राम ड्यूटी नानकमत्ता के निवासी थे। मृतक अकरम के दो बेटी एक बेटा। जलीस अहमद के दो बेटी दो बेटे , इंतजार भूरा के तीन बेटी चार बेटे हैं। वही इस दुखद घटना के बाद पूरे गांव ने मातम पसरा हुआ है।साथ ही मृतको के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।वही नानकमत्ता पुलिस द्वारा अब दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन व चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles