राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में देवभूमि उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत के0आई0टी0एम0 डिग्री कालेज खटीमा के एमडी कमल बिष्ट व प्राध्यापको के द्वारा स्वरोजगार, स्टार्टअप, पर्यटन, होमस्टे डिजाइन,जर्नलिज्म,संचार कौशल, भाषा संचार,उत्कृष्ट रिज्यूम बनाने के बारे में दिया गया प्रशिक्षण

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड) – राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत 12 दिवसीय ई0डी0पी0 प्रशिक्षण कार्यक्रम के क्रम में महाविद्यालय में चौथे दिवस कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रशिक्षु ओम प्रकाश जोशी तथा पूजा के द्वारा पूर्व दिवस के प्रशिक्षण फीडबैक से प्रारम्भ हुआ। मुख्य प्रशिक्षक रमेश चन्द्र पन्त व पंकज तिवारी के द्वारा प्रशिक्षण को संचालित किया गया।

कमल सिंह विष्ट प्रबन्ध निदेशक के0आई0टी0एम0 डिग्री कालेज खटीमा के द्वारा स्वरोजगार, स्टार्टअप, पर्यटन, होमस्टे डिजाइन, संचार कौशल, उत्कृष्ट रिज्यूम बनाने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। जनपद चम्पावत बाल विधायक व बाल उपमुख्यमन्त्री बाल विधानसभा उत्तराखण्ड दीक्षा खर्कवाल के द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को आत्मविश्वास, सुनने क्षमता का विकास, जीवन में उद्यमी बनने की ऊर्जा में वृद्धि करने जागरूक किया। उनके द्वारा महिलाओं उद्यमी बनने, तथा घर से अपने हुनर/क्षमता के अनुसार व्यवसाय प्रारम्भ करने के लिए सभी में आत्मबल जगाया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

सुश्री किरन शर्मा फैकल्टी ने विभिन्न क्षेत्रों में कैसे भाषा संचार का अच्छा उपयोग करके सफलता पाई जा सकती है एवं इसके द्वारा स्टार्टअप प्रारम्भ करने पर चर्चा परिचर्चा की।
डॉ0 विवेक सक्सेना फैकल्टी जर्नलिज्म के द्वारा स्वरोजगार एवं मास कम्युनिकेशन जर्नलिजम में कार्य करने हेतु सभी को विविध प्रकार के तरीके बताये।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल

नोडल अधिकारी डॉ0 दिनेश कुमार गुप्ता के द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को उद्यम के क्षेत्र में संचार कला, पर्यटन कौशल तथा लोगो डिजाइन के अवसर तथा राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के गाइड बनने की विधियों से परिचय कराया तथा समूह बनाकर उद्यम निमार्ण के बारे में विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम में डॉ0 दिनेश कुमार गुप्ता के द्वारा अपनी पुस्तक इम्पावरिंग इंडिया @75 को प्रशिक्षु प्रदीप जोशी, नीमा भट्ट, चांदनी बोहरा, भागीरथी, वि0वि0प्र0श्यामा विष्ट, देवेन्द्र सिंह नेगी के हाथों अतिथियों को भेट कराया। कार्यक्रम अध्यक्ष/प्राचार्य डॉ0 अजिता दीक्षित के द्वारा सभी प्रतिभागियों के उच्चस्तरीय हौशले, सकरात्मक उर्जा के साथ सुनने की प्रशंशा की व सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

प्राचार्य के द्वारा कमल सिंह विष्ट व सभी सम्मानित प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए श्री कमल सिंह विष्ट व दीक्षा खर्कवाल को सम्मानित किया। कार्यक्रम समापन पर प्राचार्य डॉ0 अजिता दीक्षित एवं कमल सिंह विष्ट प्रबन्ध निदेशक के0आई0टी0एम0 खटीमा के द्वारा संजय कुमार गंगवार, पंकज तिवारी, रमेश चन्द्र पन्त, डॉ0 दिनेश कुमार गुप्ता, हरीश चन्द्र जोशी, दशरथ सिंह बोहरा, महेश लाल, दिनेश चन्द्र सिंह रावत को सम्मानित किया। फोटोग्राफी में उद्यमिता प्रशिक्षु देवेन्द्र सिंह नेगी ने सहयोग किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles