टनकपुर के वरिष्ठ समाजसेवी रहे स्वर्गीय राजेश मोहन सक्सेना जी की पुण्यतिथि पर हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम


टनकपुर(चम्पावत)- सीमान्त टनकपुर क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी रहे स्वर्गीय राजेश मोहन सक्सेना जी की पुण्यतिथि पर उनके पुत्र व विश्व हिंदू सनातन पर्सनल ला बोर्ड के राष्ट्रीय सचिव एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश संयुक्त सचिव राजीव मोहन सक्सेना व अन्य स्थानीय लोगो द्वारा गत वर्ष की भांति वृक्षारोपण का कार्य कर राजेश मोहन सक्सेना जी को श्रधांजलि अर्पित की गई।


टनकपुर के शारदा बैराज के समीप बने जलीय जीव-जंतु केंद्र में जहां श्रधांजलि सभा व वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें अमरूद ,आम, जामुन, आंवला, एवं औषधीय तुलसी के पौधे लगाए गए।वही इस अवसर पर राजीव मोहन सक्सेना ने बताया कि टनकपुर के वरिष्ट समाजसेवी रहे राजेश मोहन सक्सेना जी की पुण्यतिथि पर आज श्रधांजलि सभा के साथ फलदार व औषधीय पोंधो का वृक्षारोपण करने के पीछे उनका उद्देश्य भविष्य में शहर में चल रहे बंदरों के आतंक से नगर को बचाना है।इस माध्यम से प्रकृति संरक्षण के साथ नगर से दूर बने जलीय जीव जंतु केंद्र में बंदरो व अन्य जीव जंतु को प्राकृतिक भोजन उपलब्ध हो सके तथा बंदर भोजन की तलाश में शहर की ओर रुख ना करे।

इस कार्यक्रम में ला बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य दिनेश चंद्र शास्त्री प्रदेश सचिव मनोज प्रजापति युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता नवीन पंथ नंदराम शर्मा शिवम शर्मा पार्षद अरुण बाल्मीकि हरीश शर्मा सनी एवं पार्क के रक्षक विजय भाई शामिल रहे।
