खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा कोतवाली पुलिस को दस टायरा ट्रक चोरी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है।ट्रक चोरी मुकदमे के खटीमा कोतवाली में दर्ज होने के डेढ़ साल बाद खटीमा कोतवाली पुलिस ने चोरी के ट्रक व एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।खुद जिले के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर खटीमा कोतवाली पहुँच ट्रक चोरी के मामले का खुलासा किया है।साथ ही ट्रक चोरी का खुलासा करने वाली खटीमा कोतवाली टीम को ढाई हजार नगर पुरुष्कार देने की भी घोषणा की है।
ट्रक चोरी के इस पूरे मामले के अनुसार एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने मीडिया से रूबरू हो उन्हें बताया कि खटीमा कोतवाली में 3 फरवरी 2021 को मुख्तयार सिंह निवासी माधोटांडा यूपी ने खटीमा कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 26 फरवरी 2020 को खटीमा पीलीभीत रोड चारुबेटा श्याम लाल की वर्कशॉप से रात्रि के समय उसका दस टायरा ट्रक अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया।चोरी की घटना के एक साल बाद दर्ज मुकदमे का अनावरण करना खटीमा पुलिस के लिए भी काफी कठिन टास्क था।कोतवाली खटीमा टीम ने चोरी की घटना के खुलासे हेतु पीड़ित पक्ष,गवाहों 70 के करीब संधिग्ध कबाड़ियों व पूर्व में वाहन चोरों लिप्त लोगो से कड़ी पूछताछ के आधार पर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बरेली बाईपास रोड पीलीभीत गुरुद्वारे के सामने खटीमा से चोरी ट्रक कटने को तैयार खड़ा है।सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम ने खटीमा से चोरी दस टायरा ट्रक को बरामद कर लिया।साथ ही इस मामले में त्रिलोचन सिंह निवासी मुड़ेली थाना खटीमा को भी गिरफ्तार किया गया है।जिसके कब्जे से चोरी के ट्रक की बरामदगी खटीमा पुलिस द्वारा की गई।
जबकि एसएसपी कुंवर ने यह भी बताया कि चोरी के ट्रक की पहचान छुपाने हेतु आरोपी ने ट्रक का चेचिस नम्बर जहाँ काट दिया था वही ट्रक के रंग को भी परिवर्तित किया गया था।लेकिन ट्रक स्वामी ने अपने ट्रक की छोटी-छोटी पहचानो के माध्यम से अपने ट्रक की पहचान कर ली है।वही खटीमा पुलिस टीम को इस मामले में बेहतरीन कार्य करने हेतु ढाई हजार रुपये के नगद परितोषित की भी एसएसपी ने घोषणा की है।साथ ही ट्रक चोरी मामले में पकड़े आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
वही चोरी के ट्रक व आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल खटीमा नरेश सिंह चौहान,एसएसआई लक्ष्मण सिंह जगवाण,उप निरीक्षक ललित मोहन रावल,उप निरीक्षक जगत सिंह शाही,उप निरीक्षक कैलास सिंह देव,उप निरीक्षक व एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट,कॉन्स्टेबल भूपेंद्र आर्य,एसओजी,कॉन्स्टेबल मो0नासिर,शहनवाज अंसारी,कॉन्स्टेबल महेंद्र डंगवाल,कॉन्स्टेबल अवधेश कुमार शामिल रहे।