टनकपुर कोतवाल व एसएसआई कोरोना की चपेट में,पुलिस कर्मियों में मचा हड़कंप


टनकपुर(चम्पावत)- उत्तराखण्ड में आज फिर जहां एक बार फिर कोरोना संक्रमन का आंकड़ा एक हजार से ऊपर निकला है।वही बात चम्पावत जिले की करे तो कोरोना संक्रमण के मामले से आज टनकपुर कोतवाली में हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना योद्धा के रूप में पिछले 6 महीने से लगातार फ्रंट लाइन वरियर्स के रूप में कार्य कर रहे टनकपुर कोतवाल जसवीर सिंह चौहान आखिर कोरोना की चपेट में आने से खुद को नही रोक पाए है।टनकपुर कोतवाल चौहान व टनकपुर कोतवाली के एसएसआई योगेश दत्त की रेपिड एंटीजन टेस्ट जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

टनकपुर कोतवाली के कोतवाल व एसएसआई की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कोतवाली में कार्यरत पुलिस कर्मियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि कोतवाली में लिए गए अन्य कर्मियों की रेपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने से कोतवाली के कर्मचारियों ने राहत की भी सांस ली है।

टनकपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टनकपुर कोतवाल, एसएसआई के रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद उनके आरटीपीसीआर सेम्पल ले जांच को भेज दिए है।कोतवाली के दोनों ही अधिकारियों को जहां स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेट कर दिया है। वही कोतवाली में उनके सम्पर्क में आये लोगो को ट्रेस कर उनके भी सैम्पल्स लेने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग कर रहा है।
फिलहाल कोतवाली टनकपुर को ऐतिहातन प्रशासन द्वारा सेनेटाइज किया गया है।गौरतलब है कि टनकपुर कोतवाल जसवीर चौहान जंहा बनबसा एसओ रहने के दौरान पूरे कोविड संक्रमण काल मे पूरे समर्पण के साथ रात दिन जगबुड़ा पुल व नेपाल बॉर्डर पर अपनी ड्यूटी को अंजाम दे चुके थे।वही टनकपुर कोतवाल बनने के बाद से लगातार फ्रंट लाइन वॉरियर के रूप में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए कार्य कर रहे थे।आखिरकार चम्पावत जिले के टनकपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से नही बच पाए।वही हम आपको बता दे कि पूर्व में भी टनकपुर व बनबसा थाने के अन्य एसआई व पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित निकल चुके है।
