चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में दो आरोपियों को नानकमत्ता पुलिस ने किया गिरफ्तार,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नानकमत्ता (उधम सिंह नगर)- प्रदेश के चर्चित करोडो रुपए के छात्रवृत्ति घोटाले में नानकमत्ता पुलिस ने दो आरोपितों को नानकमत्ता पुलिस ने किया गिरफ्तार। नानकमत्ता पुलिस ने गजरौला उत्तर प्रदेश के मां गायत्री मैनेजमेंट स्कूल के निदेशक और बिचौलिए को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं छात्रवृत्ति घोटाले की जांच में अन्य लोगो के दोषी पाए जाने पर उन पर भी जल्द कार्रवाई की पुलिस ने
कही बात।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य योजना आयोग (सीटू) के उपाध्यक्ष पद पर राजशेखर जोशी हुए नियुक्त.पहली बार किसी राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय स्तर के टेक्नोक्रेट की प्रतिभा को मुख्यमंत्री ने दिया सम्मान.

उधम सिंह नगर जनपद और हरिद्वार में हाईकोर्ट के निर्देश पर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच चल रही है ।जिसमें अब तक पुलिस द्वारा यूपी और उत्तराखंड के कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उसी कड़ी में आज नानकमत्ता पुलिस ने भी यूपी गजरौला के दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

खटीमा सीओ मनोज ठाकुर ने मीडिया को बताया कि छात्रवृत्ति घोटाले में जांच टीम गजरौला के मां गायत्री मैनेजमेंट स्कूल की जांच में गई थी। जहां जांच टीम ने जांच के उपरांत मैनेजमेंट स्कूल के निदेशक विवेक कुमार और बिचौलिए आशीष को गिरफ्तार किया है। दोनों पर फर्जी तरीके से छात्रों की छात्रवृत्तियों को हड़पने का आरोप है। पकड़े गए दोनों को जेल भेजा जा रहा है। वहीं इस मामले में और भी जो लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles